A
Hindi News बिहार बिहार में शुरू हुआ VIDEO War, जेडीयू ने आरजेडी को दिया लालू यादव के इस वीडियो से जवाब, जानें क्या है इसमें

बिहार में शुरू हुआ VIDEO War, जेडीयू ने आरजेडी को दिया लालू यादव के इस वीडियो से जवाब, जानें क्या है इसमें

अशोक चौधरी ने कहा कि तीसरे वीडियो में खुद लालू प्रसाद यादव कह रहे हैं कि सबसे पहले हमने नीतीश को फोन किया। नीतीश कुमार हमारे पास नहीं आए बल्कि हमने पहले नीतीश जी को फोन किया। यह 2015 के पहले की बात है। जोकि सच है।

आरजेडी के जवाब में जेडीयू ने जारी किया लालू यादव का पुराना वीडियो- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आरजेडी के जवाब में जेडीयू ने जारी किया लालू यादव का पुराना वीडियो

पटनाः बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच वीडियो वार शुरू हो गया है। आरजेडी की तरफ से जारी किए गए नीतीश कुमार के वीडियो के अब जेडीयू ने भी लालू यादव का पुराना वीडियो जारी कर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। बिहार के मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि आरजेडी के वीडियो को देखने से लगता है कि नीतीश कुमार माइक को दोनों हाथ से पकड़े हैं। बहुत से लोग माइक को एक हाथ से पकड़ते हैं। बहुत से लोग माइक को दो हाथ से पकड़ते हैं। आरजेडी  के लोगों को शायद "आग्रह और गिड़गिड़ाना" का अंतर नहीं पता है। शब्दकोश में दोनों के अलग-अलग मायने होते हैं। उन्होंने आरोपी लगाया कि आरजेडी नीतीश कुमार को नीचा दिखाना चाहती है।

आरजेडी के आरोपों को जेडीयू ने वीडियो दिखाकर नकारा

जेडीयू नेता ने कहा कि यह तीन वीडियो आज हम जारी कर रहे हैं जो हमारे कार्यकर्ताओं के मनोबल को ताकत देगा। अशोक चौधरी ने कहा कि आरजेडी का काम झूठी बात का प्रचार करना है। राजद के वीडियो के जवाब में मैं भी लालू यादव का पुराना वीडियो दिखाना चाहता हूं। इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव ने खुद कहा है कि मुझे मुख्यमंत्री बनाने में नीतीश जी की क्या भूमिका है। वीडियो में लालू प्रसाद यह कह रहे हैं कि सबसे पहले नीतीश कुमार को हमने फोन किया था। एक अन्य वीडियो में तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को युवाओं को नौकरी देने का क्रेडिट दिया है।

सबसे पहले लालू यादव ने नीतीश को किया था फोनः चौधरी

अशोक चौधरी ने कहा कि तीसरे वीडियो में खुद लालू प्रसाद यादव कह रहे हैं कि सबसे पहले हमने नीतीश को फोन किया। नीतीश कुमार हमारे पास नहीं आए बल्कि हमने पहले नीतीश जी को फोन किया। यह 2015 के पहले की बात है। जोकि सच है। चौधरी ने कहा कि हम लोग किसी वीडियो गेम के फेर में नहीं रहते हैं। हमारे नेता हमेशा बिहार की जनता के विकास के लिए तत्पर और उनके लिए चिंतित रहते हैं। बता दें कि शुक्रवार को आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि नीतीश कुमार राबड़ी देवी के सामने गिड़गिड़ा रहे थे।