A
Hindi News बिहार बिहार: JDU MLA बोले- रिवॉल्वर लेकर चलता हूं, जरूरत पड़ी तो ठोक दूंगा

बिहार: JDU MLA बोले- रिवॉल्वर लेकर चलता हूं, जरूरत पड़ी तो ठोक दूंगा

मंडल ने पटना में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "हमारे पास हमेशा रिवॉल्वर रिहता है। जरूरत पड़ेगी तो किसी को भी ठोक देंगे।"

JDU MLA says I always carry revolver to shoot whenever required बिहार: JDU MLA बोले- रिवॉल्वर लेकर च- India TV Hindi Image Source : IANS बिहार: JDU MLA बोले- रिवॉल्वर लेकर चलता हूं, जरूरत पड़ी तो ठोक दूंगा

पटना. बिहार में सत्ताधारी जनता दल-युनाइटेड (जदयू) के विधायक गोपाल मंडल के पास हमेशा एक रिवॉल्वर होता है और जरूरत पड़ने पर ये किसी को भी ठोक सकते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि यह बात विधायक ने खुद कही है। जदयू विधायक के इस बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है।

पढ़ें- बाटला हाउस एनकाउंटर: आरिज खान के दोषी पाए जाने पर सोनिया गांधी, लेफ्ट, ममता और केजरीवाल पर BJP हमलावर

मंडल ने पटना में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "हमारे पास हमेशा रिवॉल्वर रिहता है। जरूरत पड़ेगी तो किसी को भी ठोक देंगे।"

पढ़ें- मैनुद्दीन ने खुद को बताया मन्नू यादव, मंदिर में की शादी, असली पहचान पता चली तो...

मंडल ने मीडियाकर्मियों से बात कर करते हुए यह बात कही। रविवार को बांका जिले के श्याम बाजार गांव में उन्हें कुछ अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर बंधक बना लिया गया था, जिसके बाद उनका यह बयान आया है।

पढ़ें- देश को सीमा से अलग युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए: राहुल गांधी

ग्रामीणों ने उन्हें कथित तौर पर काफी देर तक बंधक बनाए रखा था। इस दौरान दोनों ही पक्षों की तरफ से काफी नोकझोंक हुई। बाद में जदयू के जिला महामंत्री उमेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीच-बचाव कर विधायक को छुड़ाया।

Tamil Nadu Election: कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ आईं 25 सीटें, पिछली बार 41 पर लड़ा था चुनाव