A
Hindi News बिहार JDU ने पार्टी में किया बड़ा फेरबदल, पुरानी प्रदेश कमेटी को भंग कर बनाई नई कमेटी; देखें नए पदाधिकारियों की पूरी लिस्ट

JDU ने पार्टी में किया बड़ा फेरबदल, पुरानी प्रदेश कमेटी को भंग कर बनाई नई कमेटी; देखें नए पदाधिकारियों की पूरी लिस्ट

बिहार में सत्तारूढ़ दल जदयू में शनिवार को बड़ा फेरबदल होने का मामला सामने आया है। जेडीयू ने पुरानी प्रदेश कमेटी को भंग कर नई प्रदेश कमेटी का गठन किया है। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 150 नेताओं को कमेटी से बाहर कर दिया गया है।

JDU ने पार्टी में किया बड़ा फेरबदल।- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE JDU ने पार्टी में किया बड़ा फेरबदल।

पटना: बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। यहां पार्टी ने आज सुबह-सुबह अपनी प्रदेश कमेटी और राजनैतिक सलाहकार समिति को भंग कर दिया। हालांकि इसके कुछ ही घंटे बाद नई प्रदेश कमेटी का ऐलान भी कर दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में जेडीयू ने अपनी प्रदेश कमेटी से करीब 150 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

260 पदाधिकारियों की थी पुरानी कमेटी

बता दें कि 23 मार्च 2023 को जेडीयू की प्रदेश कमेटी का गठन हुआ था। उस समय पार्टी ने 251 पदाधिकारियों वाली प्रदेश कमेटी का एलान किया था, जिसमें 20 उपाध्यक्ष, 105 महासचिव और 11 प्रवक्ता बनाये गये थे। कुल मिलाकर जेडीयू के करीब 260 प्रदेश पदाधिकारी की पूरी टीम थी। प्रदेश कमेटी का कार्यकाल अमूमन तीन साल का होता है, लेकिन 15 महीने में ही पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया। 

नई कमेटी का किया ऐलान

वहीं अब नई कमेटी का ऐलान आज सुबह किया गया है। नई कमेटी का ऐलान होने के बाद पुरानी कमेटी में से ज्यादातर नेताओं की छुट्टी कर दी गई है। पार्टी की नई प्रदेश कमेटी में 10 उपाध्यक्ष, 49 प्रदेश महासचिव, 46 प्रदेश सचिव, 9 प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं। पार्टी ने 260 पदाधिकारियों वाली पुरानी टीम में से करीब 75 नेताओं को ही नई कमेटी में जगह दी है।

इन प्रमुख नेताओं को किया बाहर

जेडीयू की पुरानी प्रदेश कमेटी में पूर्व मंत्री रंजू गीता, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व विधायक अशोक कुमार, मुजाहिद आलम, लखन ठाकुर, लक्ष्मेश्वर राय, जय कुमार सिंह, खुर्शीद उर्फ फिरोज आलम समेत 20 नेताओं को उपाध्यक्ष का पद मिला था। इन तमाम नेताओं को प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। वहीं प्रदेश उपाध्यक्षों की नई सूची में पूर्व सांसद महाबली सिंह, पूर्व एमएलसी हारूण रशीद, एमएलसी संजय सिंह, प्रमिला कुमार प्रजापति, अमर कुमार अग्रवाल, वैद्यनाथ सिंह विकल, कलाधर मंडल, एमएलसी रविंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी और अजीत चौधरी का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें- 

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: PDP का घोषणा पत्र हुआ जारी, महबूबा मुफ्ती ने किए कई वादे; जानें क्या कहा

कनॉट प्लेस पर बड़ी लापरवाही, विज्ञापन बोर्ड पर अचानक प्ले हो गई अश्लील वीडियो; केस दर्ज