Indian Railways: छपरा से चलने वाली इन ट्रेनों को किया गया रद्द, कुछ के रूट्स बदलें, देखें लिस्ट
रेलवे प्रशासन द्वारा छपरा-बलिया खंड पर दोहरीकरण के कारण प्री-नॉन इंटरलॉक, नॉन इंटरलॉक और निरीक्षण के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया या फिर उनके रूट्स में बदलाव किए गए हैं।
Indian Railway Cancel Trains: भारतीय रेलवे द्वारा छपरा जंक्शन से खुलने वाली कई ट्रेनों को रेलवे प्रशासन द्वारा रद्द कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा छपरा-बलिया खंड पर दोहरीकरण के कारण प्री-नॉन इंटरलॉक, नॉन इंटरलॉक और निरीक्षण के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया या फिर उनके रूट्स में बदलाव किए गए हैं। इस बाबत पीआरओ अशोक कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इंटरलॉकिंग की अवधि के खत्म होने के बाद सभी ट्रेने पुन: नियमित समय से इन रूट्स पर शुरू कर दी जाएगी।
छपरा से खुलने वाली ये ट्रेनें रद्द
ट्रेन नंबर- 05445 (छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष ट्रेन)- यह ट्रेन 19 से 28 फरवरी के बीच छपरा से कैंसल कर दी गई है।
ट्रेन नंबर- 05446 (वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी)- यह ट्रेन 19-28 फरवरी के बीच वाराणसी से निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर- 05136 (औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी)- यह ट्रेन 19 फरवरी से 28 मार्च के बीच औंड़िहार से निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर- 05135 (छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी)- यह ट्रेन 20 फरवरी से 1 मार्च के बीच छपरा से निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर- 15111 (छपरा-वाराणसी एक्सप्रेस)- यह ट्रेन 19 से 28 फरवरी के बीच छपरा से निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर- 15112 (वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस)- यह ट्रेन 19-28 फरवरी के बीच वाराणसी से निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर- 05145 (छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी)- यह ट्रेन 20 से 28 फरवरी के बीच छपरा से निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर- 05146 (सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी)- यह ट्रेन 20 से 28 फरवरी के बीच सीवान से निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के रूट्स बदले
ट्रेन नंबर- 19166 (दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस)- 20, 25 और 27 फरवरी को चलने वाली ट्रेन का नया रूट छपरी-भटनी-मऊ होगी।
ट्रेन नंबर- 14008 (आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस)- 21 और 23 फरवरी को चलने वाली इस ट्रेन का बदला रूट औंड़िहार-भटनी-छपरा होगी।
ट्रेन नंबर- 14016 (आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस)- 24 और 26 फरवरी को चलने वाली ट्रेन का नया रूट औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते जाएगी।
ट्रेन नंबर- 19046 (छपरा-सूरत एक्सप्रेस)- 26 फरवरी को छपरा से चलने वाली इस ट्रेन का नया रूट भटनी-मऊ है।
ट्रेन नंबर- 14649 (जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस)- जयनगर से 26 फरवरी को चलने ट्रेन का परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ है।
ट्रेन नंबर- 14650 (अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस)- अमृतसर से 25 फरवरी को चलनी वाली ट्रेन का परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते जाएगी।
ये भी पढ़ें- Holi 2023 में अश्लील गाने बजाने वालों की खैर नहीं, पुलिस कर लेगी गिरफ्तार, निर्देश जारी