पटना: दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) के कारण पटना सहित पूरे राज्य में जगह-जगह बारिश हो रही है। ऐसी स्थिति अगले पांच दिनों तक बनी रह सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सीतामढी, दरभंगा, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बता दें कि बिहार में समय से एक दिन पहले आए दक्षिण पश्चिमी मॉनसून का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। कई इलाकों में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, सूबे में अगले पांच दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने वाली है। यानी अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है। इसी के साथ विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
Image Source : Twitter-@ROB_Patnaदक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) के कारण पटना सहित पूरे राज्य में जगह-जगह बारिश हो रही है।
राजधानी पटना समेत ज्यादातर इलाकों में मौसम खुशगवार बना हुआ है। कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं तो ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक मॉनसून के सक्रिय रहने और बारिश के आसार हैं। वहीं इसके बाद भी अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। इस बीच बिहार में जून के महीने में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें