Hindi Newsबिहारबिहार के 9 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 2-3 घंटे में वज्रपात की आशंका
बिहार के 9 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 2-3 घंटे में वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग ने बिहार के 9 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। अगले 2 से तीन घंटे में तेज बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी है।
Image Source : FILEबिहार के 9 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 2-3 घंटे में वज्रपात की आशंका ( फाइल फोटो)
IndiaTV Hindi DeskPublished : May 20, 2021 10:43 am ISTUpdated : May 20, 2021 10:43 am IST
पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 9 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 2 से तीन घंटे में तेज बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पटना, भोजपुर, बक्सर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर, बांका और औरंगाबाद जिलों में तेज बारिश के साथ ही बिजली गिरने की आशंका है।