A
Hindi News बिहार लव मैरिज के 12 साल बाद पति का पड़ोसन पर आया दिल, पत्नी को घर से निकल जाने को कहा; लगाया गंदा इल्जाम

लव मैरिज के 12 साल बाद पति का पड़ोसन पर आया दिल, पत्नी को घर से निकल जाने को कहा; लगाया गंदा इल्जाम

भागलपुर में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पति पर आरोप है कि उसका पड़ोसी महिला से अवैध संबंध है। इसलिए वह उसे मारता-पीटता है।

पीड़ित महिला- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पीड़ित महिला

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में लव मैरिज के 12 साल बाद पति का दिल पड़ोसन पर आ गया। जिसके साथ 12 साल पहले जीने-मरने की कसमें खाई। अब वही उसे अपने घर से निकल जाने को कह रहा है। महिला का पति एसडीओ का ड्राइवर है। पत्नी का आरोप है कि वह उससे प्यार नहीं करता है। वह उसके साथ गलत व्यवहार भी करता है। महिला ने पति की शिकायत महिला थाने में की है।

12 साल पहले की थी लव मैरिज

जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला का मायका दिल्ली में है। महिला ने बताया कि उसकी शादी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोनू धाम तढिया निवासी दिलीप राय से 12 वर्ष पहले हुई थी। दोनों ने लव मैरिज किया था। पीड़िता ने बताया कि उसका पति दिलीप उस समय दिल्ली में जॉब किया करता था। लेकिन हाल के ही कुछ वर्षो से वह भागलपुर एसडीओ की गाड़ी चलाता है।

पड़ोसी महिला से अवैध संबंध का आरोप

महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति का पड़ोसन से चक्कर चल रहा है। उसका पति उसे छोड़कर पड़ोसन से प्यार करने लगा है। पड़ोस की महिला से अवैध संबंध होने के कारण पति उससे छुटकारा पाना चाहता है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उस पर गंदा गंदा इल्जाम लगाकर घर से भगाना चाहता है। पीड़िता ने कहा की शादी के 12 साल बाद भी मुझे एक भी बच्चे नहीं हैं।

पीड़िता ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

पीड़िता ने बताया कि इस मामले में कुछ महीने पहले जगदीशपुर थाना में उसे बुलाया गया था। जहां मुझे थानेदार ने नाक रगड़वा कर पति से माफी मंगवाया था। इसके बावजूद दिलीप राय हमें साथ नहीं रखना चाहता। आज मैं न्याय की गुहार लगाने भागलपुर महिला थाना पहुंची हूं। जहां से मुझे यह कहकर जाने को बोला गया है कि मैडम अभी छुट्टी पर हैं। 18 नवंबर को आना तुम्हारा केस दर्ज कर लिया जाएगा। महिला  ने कहा कि पति सरकारी मुलाजिम का ड्राइवर है। इस कारण मुझे लगता है कि पदाधिकारी के प्रभाव होने के चलते उनका थाने में केस नही लिया जा रहा। इस कारण हमें दर-दर भटकना पड़ रहा है।

रिपोर्ट- अमरजीत कुमार, भागलपुर