गोपालगंज: बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, इनमें से ही एक गोपालगंज लोकसभा सीट भी है। गोपालगंज लोकसभा सीट पर इस बार एक तरफ जहां जेडीयू की तरफ से आलोक कुमार सुमन चुनाव लड़े तो वहीं इंडी गठबंधन की ओर से वीआईपी के प्रत्याशी चंचल पासवान ताल ठोंक रहे थे जीत जदयू के आलोक कुमार सुमन जीते। इनके अलावा एआईएमआईएम, बसपा और कई अन्य दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशी यहां से चुनाव लड़ रहे थे।
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम
लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो यहां से जेडीयू के प्रत्याशी आलोक कुमार सुमन ने जीत हासिल की थी। आलोक कुमार सुमन को 567150 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर आरजेडी के प्रत्याशी सुरेंद्र राम रहे जिन्हें 281716 वोट मिले थे। आलोक कुमार सुमन ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 286434 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
लोकसभा चुनाव 2014 के परिणाम
वहीं लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जनक राम ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। जनक राम ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ ज्योति भारती को हराया था। लोकसभा चुनाव 2014 में जनक राम को 478773 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ ज्योति भारती को 191837 वोट ही मिल सके थे। इस तरह से जनक राम ने डॉ ज्योति भारती को 286936 वोटों के अंतर से हराया था।