A
Hindi News बिहार पत्नी के सामने ही पति को मारी गोली, मेला देखने गया था दंपती; जांच में जुटी पुलिस

पत्नी के सामने ही पति को मारी गोली, मेला देखने गया था दंपती; जांच में जुटी पुलिस

बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक युवक को उसकी पत्नी के सामने ही गोली मार दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों लोग मेला देखने गए थे, तभी ये घटना हुई है।

मेला देखने गया था दंपती।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मेला देखने गया था दंपती।

सीतामढ़ी: जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। यहां के लछुआ गांव में पत्नी संग मेला देखने आए युवक को पत्नी के सामने ही तीन अपराधियों ने गोली मार दिया। गोली लगने के बाद युवक घायल हो गया, जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग की वजह से युवक को गोली मारी गई। वहीं घायल युवक की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के फुलकाहा निवासी राजा पंजियार के रूप में की गई है। गोली लगने की घटना रात के 2 बजे की बताई जा रही है।

पत्नी के कहने पर गया मेला देखने

घायल युवक के परिजनों ने बताया कि 6 मार्च 2024 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ राजा पंजियार की शादी लछुआ निवासी सत्यनारायण महतो की पुत्री ममता से हुई थी। दो दिन पहले ही राजा अपने ससुराल आया था। बीती देर रात वह पत्नी के फोर्स करने पर लछुआ में आयोजित महावीरी झंडा का मेला देखने के लिए निकला। इसी बीच रात को करीब 2 बजे मेला देखकर लौटते समय बाइक सवार तीन अपराधियों ने पत्नी के सामने ही युवक को गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी 2 आशीष आनंद ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। फिलहाल घायल को सीतामढ़ी शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। युवक की पत्नी का पूर्व में किसी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी वजह से ममता के पति राजा पंजियार को मारने की आशंका जताई जा रही है। (इनपुट- सौरभ)

यह भी पढ़ें- 

पवन कल्याण ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, गृहमंत्री को सुनाई खरी-खोटी; CM योगी के लिए कह दी ये बात

दिल्ली में बेकाबू हुई DTC की बस, पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को कुचला; हुई मौत