A
Hindi News बिहार फेसबुक से हुई दोस्ती, चार साल तक लिव-इन में रहे; अब युवती ने लगाया दूसरे से शादी करने का आरोप

फेसबुक से हुई दोस्ती, चार साल तक लिव-इन में रहे; अब युवती ने लगाया दूसरे से शादी करने का आरोप

बिहार के मधुबनी जिले में एक युवती ने पुलिस थाने पहुंचकर एक युवक पर धोखा देने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि युवक उसके साथ लिव-इन में रह रहा था। अब वह गांव आकर किसी दूसरी जगह शादी करने वाला है।

युवती ने बॉयफ्रेंड पर लगाया दूसरे से शादी करने का आरोप।- India TV Hindi Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE युवती ने बॉयफ्रेंड पर लगाया दूसरे से शादी करने का आरोप।

मधुबनी: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला साने आया है। यहां एक युवती लगातार थाने के चक्कर काट रही है और अपने प्रेमी पर उसे धोखा देने का आरोप लगा रही है। युवती का कहना है कि चार साल पहले फेसबुक से एक शख्स से उसकी दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों में प्रेम हुआ और कई साल तक ये साथ रहे। युवक उसे शादी करने की बात करता रहा और अब पता चला है कि वह गांव में किसी और लड़की से शादी करने जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद युवती हैदराबाद से युवक के गांव पहुंची। युवती ने पुलिस को भी आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है। 

हैदराबाद में नौकरी करते थे दोनों

युवती ने बताया कि उसने स्टेशन पर रहकर लड़के के गांव और घर का पता लगाया और फिर बेनीपट्टी पहुंची। यहां उसनें थाने में आवेदन देकर अपनी आप बीती बताई है और न्याय की गुहार लगाई है। थाने में आवेदन देने के बाद वह डीएसपी से भी मिलने पहुंची। पीड़ित लड़की ने बताया कि बेनीपट्टी प्रखंड के समदा गांव के परमेश्वर यादव का पुत्र फूल बाबू यादव हैदराबाद में नौकरी करता था। लड़की बंगाल की रहने वाली है और वह भी हैदराबाद में नौकरी करती थी। इसी दौरान दोनों फेसबुक के जरिए एक-दूसरे से मिले। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक-युवती दोनों कई सालों तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे। इस दौरान लड़की दो बार गर्भवती हुई, जिसका अबॉर्शन भी करवा दिया गया। 

परिवार वालों से भी मिला था लड़का

युवती ने बताया कि लड़का अक्सर उसके परिवार वालों से मिलता रहा था और शादी का वादा करता था। इस बात की जानकारी लड़के के परिजनों को भी थी। हाल में ही 10 दिसम्बर को लड़की को जानकारी मिली कि उसका प्रेमी फुल बाबू यादव उसे धोखा देकर गांव में शादी रचाने वाला है। ऐसे में वह ट्रेन पकड़कर मधुबनी आ गई। यहां से लड़के का घर का पता करके बेनीपट्टी पहुंची। लड़की का कहना है कि मेरे आने जानकारी मिलने के बाद लड़के व उसके दोस्त फोन करके मुझे जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं और रेकी कर रहे हैं। लड़की ने बताया कि उसने बेनीपट्टी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। (इनपुट- कुमार गौरव)

यह भी पढ़ें- 

स्कॉर्पियो पर 'POLICE' वाली नेम प्लेट के साथ शख्स ने बनाई रौबदार रील, बाद में कान पकड़कर मांगी माफी; सामने आया Video

BPSC Protest: 'छात्रों को भटकाया गया, ताकि उनपर FIR हो', तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना