A
Hindi News बिहार 'नीतीश कुमार देश के सबसे 'लाचार' सीएम हैं, मंत्री उनकी बात नहीं सुनते'

'नीतीश कुमार देश के सबसे 'लाचार' सीएम हैं, मंत्री उनकी बात नहीं सुनते'

'बिहार सरकार एक तरह से सत्ता की सरकार है। नीतीश कुमार देश के सबसे लाचार मुख्यमंत्री हैं, ऐसा मुख्यमंत्री हमने नहीं देखा। ऐसे मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए जिसकी बात मंत्री ना सुनें।'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार- India TV Hindi Image Source : PTI बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार इन दिनों काफी चर्चा में है। इसकी सबसे बड़ी वजह हैं राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। जब से उन्होंने RJD से गठबंधन किया है, तब से वह लगातार कभी विपक्ष के तो कभी अपने ही नेताओं के निशाने पर हैं। जिस पार्टी के साथ मिलकर वह राज्य में सरकार चला रहे हैं उस पार्टी के नेता भी उनपर हमला करते रहते हैं। वहीं बीजेपी नेता तो हाथ धोकर उनके पीछे पड़े हैं। एक बार फिर बीजेपी के नेता गिरीराज सिंह ने उनपर हमला बोला है। सिंह ने कहा, ''बिहार सरकार एक तरह से सत्ता की सरकार है। नीतीश कुमार देश के सबसे लाचार मुख्यमंत्री हैं, ऐसा मुख्यमंत्री हमने नहीं देखा। ऐसे मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए जिसकी बात मंत्री ना सुनें।'

बिहार की राजनीति में क्यों मचा है बवाल?

बता दें, बिहार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। जेडीयू और आरजेडी के नेता गठबंधन की मर्यादा को भूलकर एक दूसरे पर जमकर हमले कर रहे हैं। यहां तक कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर मचे बवाल पर गोलमोल बातें कर रहे हैं।  

 '6 महीने पहले BJP के साथ रहने वाले क्या बोलेंगे?'

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तो यहां तक कह दिया, ''बयान देने वाले जो बोल रहे हैं वह खुद हैं, हम लोग तो कभी बीजेपी के साथ ना गए, ना बीजेपी के एजेंडे से कोई मतलब रहा है लेकिन 6 महीने पहले तक जो साथ थे वह हमें क्या बोलेंगे?''