बिहार में अपराध का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी सकते में डाल दिया है। गया जिले में पेट्रोल पंप को उद्घाटन के महज 30 घंटे बाद ही अपराधियों ने लूट लिया। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 28 अगस्त को जिस प्रताप पेट्रोल पंप का उद्घाटन हुआ उसे 29 अगस्त की देर रात लूट लिया गया। नकाबपोश बदमाशों ने मैनेजर को गोली मार कर 10 हजार रुपये लूट लिए हैं। फिलहाल मैनेजर रघुवीर को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी बांह में गोली लगी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। टेक्निकल टीम भी अपराधियो की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद से इलाके के लोग डरे और सहमे हुए हैं।
28 अगस्त को उद्घाटन और 29 की आधी रात को लूट
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गया नवादा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप की है। बीती 28 अगस्त को प्रताप पेट्रोल पंप का जोर शोर से उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन के मौके पर क्षेत्रीय विधायक समेत और भी क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे। इस उद्घाटन के दूसरे दिन ही रात को करीब 1 बजे दो मोटरसाइकिल से चार नकाबपोश बदमाश बाइक से प्रताप पेट्रोल पंप पहुंचे। वह हथियार के बल पर पेट्रोल कर्मियों से लूट की घटना का अंजाम देने लगे। इस दौरान पंप कर्मियों ने घटना का विरोध किया तो अपराधियों ने मैनेजर रघुवीर को गोली मार दी। इससे रघुवीर जख्मी होकर जमीन पर गिर गए। यह देखते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। पेट्रोल पंप के कर्मचारी भयभीत हो गए।
Image Source : india tvपेट्रोल पंप
हथियार लहराते हुए फरार हुए अपराधी
गोली मारने के बाद अपराधियों ने मैनेजर रघुवीर से 10 हजार रुपये भी लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। किसी तरह से पम्प कर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस और पेट्रोल पंप के मालिक को दी। मौके पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने घटना स्थल की पड़ताल की और छानबीन में जुट गई।
(रिपोर्ट- अजीत कुमार)
यह भी पढ़ें-