A
Hindi News बिहार बिहार के बेगूसराय में परिवार के 4 लोगों को धारदार हथियार से काटा, पीड़ितों पर फेंका तेजाब, 3 की मौत

बिहार के बेगूसराय में परिवार के 4 लोगों को धारदार हथियार से काटा, पीड़ितों पर फेंका तेजाब, 3 की मौत

बिहार में एक ही परिवार के चार लोगों को किसी बदमाश ने धारदार हथियार से काट डाला। जानलेवा हमले में तीन लोगो की जान चली गई जबकि बेटा जिंदगी और मौत से अस्पताल में लड़ रहा है।

परिवार के 4 लोगों को धारदार हथियार से काटा- India TV Hindi Image Source : INDIA TV परिवार के 4 लोगों को धारदार हथियार से काटा

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में एक ही परिवार के चार लोगों को अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से काट डाला। जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत नाजुक है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर स्थित चिरंजीवीपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने घर में सो रहे पति-पत्नी और उनके दो बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर उनका गला रेत दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ितों पर तेज़ाब भी डाल दिया। इस घटना में पति, पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है।

तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हुई

मृतक की पहचान नागेंद्र सिंह का पुत्र संजीवन महतो उनकी पत्नी संजीता देवी और 10 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है। वहीं,घायल बेटे की पहचान 8 वर्षीय अंकुश कुमार के रूप मे हुईं है,जिसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों के मुताबिक संजीवन महतो अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। तभी सोए अवस्था में अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से पति-पत्नी और दोनों बच्चों का गला रेत दिया। 

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बछवाड़ा थाना पुलिस को दी बछवाड़ा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है‌ । ग्रामीणों का कहना है कि आपसी रंजिश में ही अपराधियों के द्वारा इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घटना के बाद मृतक के शरीर पर एसिड डाला दिया है। इस बाबत पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना को अंजाम किसने और क्यों दिया? पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

रिपोर्ट-संतोष श्रीवास्तव