A
Hindi News बिहार विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेले में बड़ा हादसा, झूले से गिरकर 5 लोग घायल, मची भगदड़

विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेले में बड़ा हादसा, झूले से गिरकर 5 लोग घायल, मची भगदड़

रविवार को सोनपुर मेले में खासी भीड़ देखी गई। लोग झूले का आंनद ले रहे थे इसी बीच मेले में एक झूले का बड़ा हिस्सा टूटकर अचानक गिर गया जिससे झूले पर बैठे लोग काफी ऊंचाई से नीचे जमीन पर गिरकर घायल हो गए।

झूला गिरने से हादसा- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO झूला गिरने से हादसा

पटना: बिहार के विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेले में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां 70 फीट ऊंचे फेरिस व्हील झूले के टूट जाने पांच लोग घायल हो गए। पांचों लगभग 50 फीट की ऊंचाई से गिरे, उनमें से एक की पहचान अमन खान के रूप में हुई, जो हाई-टेंशन बिजली के तार पर गिरने के बाद गंभीर रूप से झुलस गया। घायलों को लोगों गोद में उठाकर मेला स्थल से बाहर ले जाया गया जहां से सभी घायलों को फौरन अस्पताल में दाखिल कराया गया है। तीन घायलों का उपचार सोनपुर के अस्पताल में किया जा रहा है जबकि एक को पटना रेफर किया गया है।

हादसे के बाद मच गई भगदड़
बता दें कि रविवार को सोनपुर मेले में खासी भीड़ देखी गई। ऊंचे झूले मेले के प्रमुख आकर्षणों में से एक था। छुट्टी वाला दिन होने के चलते कल सोनपुर मेले में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची हुई थी। लोग झूले का आंनद ले रहे थे इसी बीच मेले में एक झूले का बड़ा हिस्सा टूटकर अचानक गिर गया जिससे झूले पर बैठे लोग काफी ऊंचाई से नीचे जमीन पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गई। घायलों में रुख़सार खानम (31 वर्ष) पति मो.शहजाद, गिरीश कुमार (55 वर्ष) पिता सुरेश प्रसाद, अमन खान (19 वर्ष) पिता अली ईमाम, अमन खान (18 वर्ष) पिता वाहिद खान, रत्नेश कुमार(18 वर्ष) पिता हरे राम सिंह और राम विनोद प्रसाद राय( 60 वर्ष) पिता राजदेव राय हैं।

झूले के संचालक और मालिक के खिलाफ कार्रवाई
सोनपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ितों को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले जाया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा, "जैसे ही हमें घटना की जानकारी हुई, सोनपुर मेले में तैनात हमारी टीम ने बचाव कार्य शुरु कर दिया। हमने झूले के संचालक और मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित किया गया।"