A
Hindi News बिहार चाचा-भतीजे की लड़ाई में फ्रीज हुआ LJP का चुनाव चिन्ह, पार्टी का नाम इस्तेमाल करने पर भी रोक

चाचा-भतीजे की लड़ाई में फ्रीज हुआ LJP का चुनाव चिन्ह, पार्टी का नाम इस्तेमाल करने पर भी रोक

भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया है।

चाचा-भतीजे की लड़ाई में फ्रीज हुआ LJP का चुनाव चिन्ह, पार्टी का नाम इस्तेमाल करने पर भी रोक- India TV Hindi Image Source : FILE चाचा-भतीजे की लड़ाई में फ्रीज हुआ LJP का चुनाव चिन्ह, पार्टी का नाम इस्तेमाल करने पर भी रोक

नई दिल्ली/पटना: भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय तब लिया जब पार्टी के दो गुटों- चिराग पासवान गुट और पशुपति पारस गुट की ओर से 'बंगला' (LJP का चुनाव चिन्ह) चुनाव चिन्ह को लेकर आयोग में दावा किया गया। एलजेपी के दोनों गुटों ने निर्वाचन आयोग में चुनाव चिन्ह ‘बंगला’ पर दावा किया था कि इस चिन्ह पर उनका अधिकार है।

हालांकि, अब जब तक पशुपति पारस और चिराग पासवान गुट के दावे पर निर्वाचन आयोग कोई अंतिम फैसला नहीं करता तब तक ‘बंगला’ चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। फैसला होने तक दोनों गुटों को आयोग द्वारा अलग-अलग चुनाव चिन्ह दिया जाएगा। इसके साथ ही, दोनों ही गुट अब ‘लोक जनशक्ति पार्टी’ के नाम का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे।

निर्वाचन आयोग ने दोनों ही गुटों से सोमवार (4 अक्टूबर) की दौपहर 1 बजे तक अपने-अपने ग्रुप (पार्टी) के नए नाम और पार्टी के सिंबल के तीन विकल्प मांगे हैं, जिसमें से एक-एक सिंबल दोनों गुटों को आवंटित किया जाएगा ताकि वह बिहार की दो सीटों कुशेश्वर स्थान और तारापुर पर होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े कर सकें।