A
Hindi News बिहार बिहार के औरंगाबाद में तालाब में डूबने से 8 बच्चों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

बिहार के औरंगाबाद में तालाब में डूबने से 8 बच्चों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

'जीवित्पुत्रिका' त्योहार के दौरान बिहार के औरंगाबाद जिले के दो अलग-अलग गांवों में तालाबों में नहाते समय आठ बच्चे डूब गए। मृतकों में सात लड़कियां थीं।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक तस्वीर

पटनाः बिहार के औरंगाबाद जिले में बुधवार को ‘जीवितपुत्रिका’ त्योहार के दौरान दो अलग-अलग गांवों में तालाबों में नहाते समय सात लड़कियों समेत आठ नाबालिग डूब गए। तालाब में डूबने से आठ बच्चों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद जिला अन्तर्गत मदनपुर प्रखण्ड के कुशहा गांव तथा बारूण प्रखण्ड के इटहट गांव में नहाने के दौरान डूबने से हुई नाबालिगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। 

सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार नीतीश ने कहा कि वह इस घटना से मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान पंकज कुमार (8), सोनाली कुमारी (13), नीलम कुमारी (12), राखी कुमारी (12), अंकु कुमारी (15), निशा कुमारी (12), चुलबुल कुमारी (13), लाजो कुमारी (15), राशि कुमारी (18) के रूप में हुई है। औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा, ‘‘यह घटना तब हुई जब ये लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ 'जीवितपुत्रिका' त्योहार पर पवित्र स्नान करने के लिए विभिन्न तालाबों पर गए थे।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे और लोगों को तालाबों से बाहर निकालकर उन्हें निकटतम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी अग्रिम कार्रवाई कर रहे हैं।

वरिष्ठ गांधीवादी ब्रजकिशोर सिंह का निधन

वहीं, वरिष्ठ गांधीवादी और बिहार के पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। सिंह ने बुधवार दोपहर करीब तीन बजे मोतिहारी के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 1982 से 1985 तक बिहार सरकार में मंत्री रहे। वर्तमान में वह गांधी संग्रहालय, पूर्वी चंपारण में सचिव थे। 

इनपुट-भाषा