मुजफ्फरपुरः रील्स बनाने का चस्का हर किसी को लग गया है। रील बनाते बनाते लोग हद पार कर दे रहे हैं। रील बनाने का ऐसा चस्का लगा है कि कुछ लोगों की नौकरी पर भारी पड़ रहा है। बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जिले के काजी मोहम्मदपुर पुलिस थाने के थानेदार रवि गुप्ता की कुर्सी पर बैठकर उनका निजी ड्राइवर रील बनाया है। निजी चालक का थाने में इतना रौब कि वह थानेदार की कुर्सी पर बैठकर फिल्म के गानों पर रील बनाया लेकिन किसी ने रोका तक नहीं।
वीडियो बनाकर किया वायरल
थानेदार के ड्राइवर ने रील्स बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि निजी चालाक इतना रौब है कि वो गाड़ी की शीट पर नहीं, बल्कि थानेदार की कुर्सी पर बैठ गया और हिन्दी फिल्म के गानों पर रील बनाया। वीडियो में थानेदार के कुर्सी पर बैठकर वह फिल्मी हिंदी गानों पर रील बनाता नजर आ रहा है।
ड्राइवर की पहले भी आ चुकी हैं शिकायतें
जानकारी के अनुसार, काजी मोहम्मदपुर थाने में विक्रम नाम का शख्स थानेदार का निजी काम भी देखता है। वही गश्ती गाड़ी का निजी चालक भी है। विक्रम ने थानेदार के चैंबर में घुसकर बड़े आराम से कुर्सी पर बैठकर फिल्मी गाने पर रील बनाई। आरोप है कि रील बनाने वाला ड्राइर थानेदार का चहेता है। इसके कारनामें की शिकायत कई पुलिसकर्मी ने थानेदार से की लेकिन थानेदार से कोई एक्शन नहीं लिया।
एसपी सिटी ने मामले का लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद सिटी एसपी ने मामले का संज्ञान लिया। सिटी एसपी के आदेश के बाद थानेदार रवि गुप्ता ने निजी चालक को हटा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला वरीय अधिकारी तक पहुंच गया। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि वर्दी का अपना सम्मान होता है। ड्यूटी के दौरान इस तरह का वीडियो बनाना और वायरल करना गलत है। थानेदार को चेतावनी दी गई है भविष्य में ऐसी गलती न करें।
रिपोर्ट- संजीव कुमार