Hindi Newsबिहारप्रेमी के घर के दरवाजे पर उसकी प्रेमिका का मिला शव, खबर ने पूरे गांव में मचा दी सनसनी
प्रेमी के घर के दरवाजे पर उसकी प्रेमिका का मिला शव, खबर ने पूरे गांव में मचा दी सनसनी
मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र में एक घर के दरवाजे के बाहर एक लड़की का शव मिला, जिसने पूरे गांव में सनसनी मचा दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published : Jan 31, 2024 13:39 IST, Updated : Jan 31, 2024, 13:39:52 IST
बिहार के मोतिहारी से एक ऐसी खबर आई है जिसने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। दरअसल पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव में एक लड़की का शव उसके प्रेमी के घर के दरवाजे पर मिला है। इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में हचलच मच गई और सभी लोग शव को देखने के लिए उस घर के बाहर पहुंच गए। शव की जानकारी मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुछ लोगों ने बताया कि जिस शख्स के घर के बाहर लड़की का शव मिला है, वह पहले से शादीशुदा है। बता दें कि शव मिलने के बाद से प्रेमी और उसका परिवार घर से फरार हैं।
पुलिस अध्यक्ष ने क्या बताया?
इस मामले में पुलिस अध्यक्ष संजीव कुमार से बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि, 'खुटौना गांव के मोहन सिंह के घर के दरवाजे से ए युवती का शव मिला है। कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं। मृतिका के परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है मगर हमें अभी कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन प्राप्त होने के बाद हम मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।'