मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां पेट्रोल से भरे तेज रफ्तार एक टैंकर ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी जिससे कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में टक्कर लगने से तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरा। जिस कारण टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा। टैंकर से तेल निकल कल बाहर सड़क पर फैल गया।
घायलों की मदद की बजाय पेट्रोल लूटने में लगे लोग
सड़क पर पेट्रोल देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। भीड़ इस हादसे में शिकार लोगों की मदद करने की बजाय टैंकर से गिरे तेल को इकट्ठा करने में जुट गई। जिसके कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से भगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने घटनाग्रस्त टैंकर और कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस के अनुसार, शुरूआती जांच में सामने आया है कि घटना की टैंकर के ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुई है। टैंकर का ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा। जिसके चलते उसने आगे चल रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग इस घटना में घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।