पटना: बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 336 हो गई। राज्य में अब तक कुल 59,567 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान नालंदा एवं पटना में चार-चार, मुंगेर में दो तथा गया, लखीसराय, समस्तीपुर एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढकर 336 हो गई।
पटना में कोरोना वायरस की चपेट में आकर जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमें भाकपा राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह शामिल हैं, जिनका पटना स्थित एम्स में निधन हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 336 लोगों की मौत हुई है। इनमें से पटना में 49, भागलपुर में 30, गया में 23, रोहतास में 19, नालंदा में 20, मुंगेर में 17, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में 13-13, भोजपुर में 12, सारण एवं समस्तीपुर में 11-11, दरभंगा, बेगूसराय एवं पश्चिम चंपारण में 10-10 मरीजों की मौत हुई है।
वहीं सिवान एवं वैशाली में 8-8, अररिया, कैमूर एवं नवादा में 7-7, जहानाबाद एवं खगडिया में 5-5, औरंगाबाद, बक्सर किशनगंज, लखीसराय पूर्णिया एवं सीतामढी में 4-4, कटिहार में 3, अरवल, बांका, मधुबनी एवं सुपौल में 2-2 तथा गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा एवं शिवहर जिले में 1-1 मरीज की मौत हुई है।
बिहार में रविवार अपराह्न 4 बजे से सोमवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,297 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की की संख्या बढकर 59567 हो गई है। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 36524 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1871 मरीज ठीक हुए ।