पटना: बिहार में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1302 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में सामने आए इन नए मामलों को मिलाकर सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 1.96 लाख के आंकड़े तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के चलते 2 और मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या भी रविवार को बढ़कर 946 हो गई।
संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,96,268 हुए
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में शनिवार अपराह्न 4 बजे से रविवार अपराह्न 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1302 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,96,268 हो गई है। विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से जहानाबाद एवं वैशाली जिले में एक-एक मरीज की मौत की खबर है। रविवार को हुई मौतों को मिलाकर राज्य में वायरस के संक्रमण से अभी तक कुल 946 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 96,745 नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अभी तक राज्य में कुल मिलाकर 84,03,189 नमूनों की जांच की गई है।
बीते 24 घंटों में ठीक हुए 1217 मरीज
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 1217 मरीज ठीक भी हुए। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,84,224 तक पहुंच गया है। हालांकि चिंता की बात यह रही कि बीते कई दिनों से राज्य में नए संक्रमितों के मुकाबले संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रहती थी, लेकिन रविवार को यह स्थिति बदल गई। रविवार को संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से कम रही। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,097 है और कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93.86 प्रतिशत है।