A
Hindi News बिहार बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1223 नए मामले, 6 मरीजों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1223 नए मामले, 6 मरीजों की मौत

बिहार में मंगलवार को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1223 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 2 लाख के और करीब पहुंच गया है।

Bihar Coronavirus Updates, Coronavirus Updates, Bihar Coronavirus- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बिहार में मंगलवार को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1223 नए मामले सामने आए हैं।

पटना: बिहार में मंगलवार को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1223 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 2 लाख के और करीब पहुंच गया है। वहीं, इसी दौरान वायरस के संक्रमण के चलते 6 और लोगों की जान चली गई। इन नई मौतों को मिलाकर अभी तक कुल 961 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बिहार में जहां पिछले कुछ दिनों में जांच की संख्या एक लाख के पार रहती थी, वहीं पिछले 24 घंटों में सिर्फ 94145 सैंपल्स की जांच हुई।

पटना में हुई 2 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में 2 लोगों की मौत हुई है, और इसी दौरान दरभंगा, गया, खगडिया एवं मधुबनी जिले में भी एक-एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन नई मौतों को मिलाकर राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है। विभाग ने कहा कि राज्य में सोमवार को अपराह्न 4 बजे तक पिछले 24 घंटे मे कोरोना वायरस संक्रमण के 1,223 नए मरीज सामने आने के साथ मामले बढकर 1,98,223 हो गए हैं।

24 घंटों में हुईं 94,145 जांचें
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 94,145 नमूनों की जांच की गई है। मंगलवार को आंकड़ों को मिलाकर राज्य में अब तक कुल मिलाकर 85,72,837 नमूनों की जांच की गई है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,030 मरीज ठीक हुए हैं, और अबतक बिहार में इस महामारी के 1,86,623 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में यह देखने में आया था कि नए संक्रमितों से ज्यादा बड़ी संख्या महामारी से ठीक होने वाले लोगों की है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 10,638 मरीज उपचाराधीन हैं और स्वस्थ होने की दर प्रतिशत 94.15 है।