A
Hindi News बिहार Bihar Coronavirus Update: बिहार के नए इलाकों में पांव पसार रहा कोरोना, 38 में से 29 जिलों में पहुंचा संक्रमण

Bihar Coronavirus Update: बिहार के नए इलाकों में पांव पसार रहा कोरोना, 38 में से 29 जिलों में पहुंचा संक्रमण

बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार नए-नए क्षेत्रों में पांव पसरता जा रहा है। यह राज्य के लगभग 76 फीसदी हिस्से तक पहुंच गई है तथा राज्य के राज्य के 38 जिलों में से 29 जिलों में संक्रमितों की पहुंच हो गई है।

coronavirus positive cases in Bihar, Bihar coronavirus Update- India TV Hindi coronavirus positive cases in Bihar till 30 April 

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार नए-नए क्षेत्रों में पांव पसरता जा रहा है। यह राज्य के लगभग 76 फीसदी हिस्से तक पहुंच गई है तथा राज्य के राज्य के 38 जिलों में से 29 जिलों में संक्रमितों की पहुंच हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 407 तक पहुंच गई है जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर किया जाए कोरोना वायरस के संक्रमण दिन-प्रतिदिन नए क्षेत्रों में पांव पसार रहा है। राज्य के 38 जिलों में 29 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। कोरोना के मरीज अब बड़े शहरों के बाद छोटे शहरों में भी मिलने लगे हैं और इसने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

सरकारी स्तर पर एक तरफ जहां कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में गुरुवार (30 अप्रैल) सुबह तक कोरोना मरीजों की संख्या 407 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित का पहला मरीज मुंगेर में पाया गया था, जहां आज की तिथि में सबसे अधिक 92 मरीज पाए गए हैं। इसके अलावे पटना में 42, नालंदा में 35, रोहतास में 34 और सीवान में 30, बक्सर में 40 मरीज पाए गए हैं। इसके अलावे कैमूर व गोपालगंज में 18-18, बेगूसराय में 11, भोजपुर में 11, औरंगाबाद में 8, गया में 6, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपाारण व मधुबनी में 5-5, लखीसराय, अरवल, नवादा, सारण व जहानाबाद में 4-4, बांका में 3, वैशाली में 3, मधेपुरा में 2, दरभंगा में 5, सीतामढ़ी में 6 तथा पूर्णिया, अररिया और शेखपुरा में एक-एक मामला सामने आया है।

राज्य में मुंगेर और वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। राज्य के लिए राहत की बात है कि अब तक 65 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इनमें सीवान के सबसे अधिक 22 लोग शामिल हैं। हालांकि, बिहार में अब तक 23,149 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह भी स्वीकार करते हुए कहा, "पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। उसकी वजह जो सामने आयी है कि पहले जो संक्रमित पाये गये थे, उनके 'क्लोज कॉन्टैक्ट', 'सोशल कॉन्टैक्ट' की ट्रेसिंग की गयी और सबके नमूने कर उनकी जांच की गयी, जिसके आधार पर कुछ संक्रमित पाए जा रहे हैं।"

उन्होंने बताया कि राज्य के तीन अस्पतालों पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल और भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है। विभिन्न जिलों में कोविड केयर सेंटर के रूप में भी आइसोलेशन वार्ड की संख्या बढ़ायी गयी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 303 क्वारंटीन सेंटर के रूप में चिन्हित किये गये हैं, जिसमें होटल सहित अन्य स्थल भी शामिल हैं।

बता दें कि, बिहार में 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया था और अबतक कोरोना से  29 जिले  प्रभावित हो चुके हैं। अबतक मुंगेर में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं तो वहीं नालंदा, पटना, सीवान, बक्सर, रोहतास, कैमूर, गोपालगंज, बेगूसराय, गया, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, नवादा, सारण, औरंगाबाद, भोजपुर, वैशाली, बांका, लखीसराय, मधेपुरा, जहानाबाद, दरभंगा आदि जिलों में भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें  एम्स पटना में भर्ती कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को मौत हो गई थी तो वहीं, वैशाली जिले के भी एक 35 वर्षीय युवक की 17 अप्रैल को पटना एम्स में मौत हो चुकी है।