पटना: बिहार में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आये लोगों के संक्रमित होने का आंकड़ा बढ़कर 36 हो गया। डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद बड़ी संख्या में लोग प्रदेश में वापस लौटे। इन लोगों को पूरी निगरानी में क्वॉरंटीन करके रखा गया।
उन्होंने जिलावार विवरण देते हुए बताया कि बाहर से आए लोगों में संक्रमण के मामले इस प्रकार हैं। भागलपुर- 1, बांका- 2, औरंगाबाद- 5, अरवल- 4, सारण- 1, भोजपुर- 1, शिवहर- 1, पूर्वी चंपारण- 4, गया-1, पटना-5, मधुबनी- 5, गोपालगंज- 4, दरभंगा- 1, पूर्णिया- 1
इसी प्रेस कांफ्रेंस में ये भी जानकारी दी गयी कि बिहार में पिछले कुछ दिनों में केस बढ़ने की वजह ये है कि पोजिटिव मिल रहे मरीजों के नजदीकी और सोशल कांटेक्ट को 24 घंटे के अंदर बहुत तेजी से ढूंढा जा रहा है और सबों का टेस्ट कराया जा रहा है। इसके अलावा बाहर से आये लोगों की वजह से भी संख्या बढ़ी है।
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार कि अब तक बिहार में बाहर से आये 36 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में बिहार में 31 कोरोना के केस मिले हैं। राज्य में अब तक 19851 टेस्ट हुए हैं। इन टेस्ट रिपोर्ट में 359 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, 64 ठीक हो गए, 293 अभी एक्टिव हैं। बिहार के कुल 25 जिले कोरोना से प्रभावित हैं। राज्य में अबतक 75 लाख घरों का सर्वेक्षण हो चुका है।