Coronavirus : बिहार में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) के आंकड़े डराने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 460 मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा पटना में 202 नए मरीज मिले हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से 4 मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना के मामले में आए उछाल ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। एक्टिव मरीजों की संख्या ढाई हजार से ऊपर हो गई है।
बिहार में कोरोना
- नए मामले-460
- मौत-4
- पटना में नए मामले-202
- राज्य में एक्टिव मरीज-2660
- पटना में एक्टिव मरीज-1360
- राज्य में पॉजिटिविटी रेट-0.431 फीसदी
- पटना में पॉजिटिविटी रेट-3.58 फीसदी
एम्स में तीन, पीएमसीएच में एक मरीज की मौत
राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2660 हो गई है जबकि पटना में 1360 हो गई है। पटना के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज भागलपुर में 211, गया में 109, मुजफ्फरपुर में 102 है। वहीं पिछले 24 घंटे में 415 मरीज ठीक हुए हैं। पटना एम्स में तीन और पीएमसीएच में एक शख्स की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
पिछले 5 दिनों का आंकड़ा
15 जुलाई
- नए मामले-460
- एक्टिव मरीज-2640
14 जुलाई
- नए मामले-497
- एक्टिव मरीज-2596
13 जुलाई
- नए मामले-565
- एक्टिव मरीज-2510
12 जुलाई
- नए मामले-436
- एक्टिव मरीज-2344
11 जुलाई
- नए मामले-344
- एक्टिव मरीज-2270
देशभर में कोरोना से 56 लोगों की मौत, 20,044 नए मामले
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,044 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,30,071 हो गई। वहीं, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,40,760 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,660 हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,40,760 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,687 की बढ़ोतरी हुई है।