बिहार में कोरोना विस्फोट, एक हफ्ते में प्रति दिन कोरोना पॉजिटिव मिलने की संख्या 6 से 130 पहुंची
देश में जारी लॉकडाउन का तीसरा चरण जैसे जैसे समाप्ति की ओर है, वहीं बिहार में कोरोना का विस्फोट बढ़ता जा रहा है।
देश में जारी लॉकडाउन का तीसरा चरण जैसे जैसे समाप्ति की ओर है, वहीं बिहार में कोरोना का विस्फोट बढ़ता जा रहा है। बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलेां में तेज वृद्धि दर्ज की गई है। बिहार में पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे अधिक 130 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक दिन में सबसे अधिक 27 जिलों में ये मरीज मिले हैं। बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 879 मरीज तक पहुंच। पटना बिहार में मुंगेर के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है। पटना में 90 मरीज हैं। मुंगेर में पॉजिटिव की संख्या 116 है।
बिहार सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 879 मरीज सामने आ चुके हैं। राज्य के 38 जिले अब तक कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। राज्य में अब तक 390 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 483 मामले एक्टिव हैं। राज्य में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के मुंगेर, पटना, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीता मढ़ी और वैशाली में एक एक मौत का मामला सामने आया है।
जानिए कैसे कैसे बढ़े पॉजिटिव
बिहार में कोरोना की रफ्तार की बात करें तो इस हफ्ते इसमें खासी तेजी दर्ज की गई है। 6 मई को राज्य में कोरोना के 6 मामले सामने आए थे। इसके बाद 7 मई को 14, 8 मई को 24, 9 मई को 49, 10 मई को 78, 11 मई को 54 और 12 मई को 118 मामले सामने आए थे। वहीं 13 मई को कोरोना के सबसे अधिक 130 मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना वायरस के मामले 74000 के पार
देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 3500 से ज्यादा नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 74281 हो गया है। मंगलवार सुबह 9 बजे से लेकर बुधवार सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 3525 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोग भी 1900 से ज्यादा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अबतक देश के कुल 74281 कोरोना वायरस मामलों में 24385 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, लेकिन 2415 लोगों की जान भी गई है, यानि मंगलवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 47480 दर्ज किए गए हैं।