A
Hindi News बिहार Coronavirus: बिहार में 2803 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 36,314 हुई

Coronavirus: बिहार में 2803 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 36,314 हुई

बिहार में एक दिन में कोरोना वायरस के 2803 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36314 हो गई है।

Coronavirus: बिहार में 2803 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 36,314 हुई- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Coronavirus: बिहार में 2803 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 36,314 हुई

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं 1,800 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33,511 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मुजफ्फरपुर और रोहतास में दो-दो, पटना, नालंदा, पश्चिमी चंपारण और सुपौल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। सुपौल में संक्रमण से पहले व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य के सभी 38 जिलों में संक्रमण की वजह से लोगों की मौत हो चुकी है। 

पटना राज्य का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां संक्रमण के मामले 5,000 के पार चले गए हैं। पटना में संक्रमितों की कुल संख्या 5,347 है। वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या 33,511 हो गई। पटना में कुल 1,869 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि पूरे राज्य में 10,458 मरीजों का इलाज चल रहा है। अन्य बेहद प्रभावित जिले भागलपुर में 2,023 मामले, मुजफ्फरपुर में 1,514 मामले, गया में 1,336, रोहतास में 1,257, बेगूसराय में 1,221, सीवान में 1,204 और नालंदा में 1,200 मामले हैं।