A
Hindi News बिहार बिहार में आज Coronavirus के 1385 नए मामले आए, अकेले पटना में ही 378 केस

बिहार में आज Coronavirus के 1385 नए मामले आए, अकेले पटना में ही 378 केस

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1385 मामले सामने आए हैं। अकेले पटना में ही कोरोना संक्रमण के 378 केस मिले।कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 167 हो गई है।

Bihar CoronaVirus Live News Update: Coronavirus 1385 news cases last 24 hours, 10 death | बिहार में - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Bihar CoronaVirus Live News Update: Coronavirus 1385 news cases last 24 hours, 10 death | बिहार में आज Coronavirus 1385 के नए मामले, अकेले पटना में ही 378 केस

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1385 मामले सामने आए हैं। अकेले पटना में ही कोरोना संक्रमण के 378 केस मिले।कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 167 हो गई है। वहीं बृहस्पतिवार को इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 21558 हो गयी। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में चार, मुजफ्फरपुर में दो, भागलपुर, गया, पूर्वी चंपारण एवं पूर्णिया जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को मृतक संख्या बढ़कर 167 हो गयी। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 167 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 27, भागलपुर में 14, दरभंगा एवं गया में 10—10, मुजफ्फरपुर में 08, बेगूसराय, समस्तीपुर, नालंदा एवं पूर्वी चंपारण में 07—07, रोहतास, सारण एवं सिवान में 06—06, मुंगेर एवं पश्चिम चंपारण में 05—05, भोजपुर, खगडिया, नवादा एवं वैशाली में 04—04, जहानाबाद, कैमूर एवं सीतामढी में 03—03, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज, मधुबनी एवं पूर्णिया में 02—02 तथा अरवल, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा एवं शिवहर जिले में 01—01 मरीज की मौत हुई है। 

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1385 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को इसके कुल मामले बढ़कर 21558 हो गये । बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1385 जो नए मामले प्रकाश में आए हैं उनमें पटना जिले में सबसे अधिक 378, नालंदा में 93, मुजफ्फरपुर में 68, सिवान में 63, जमुई में 59, भागलपुर में 55, भोजपुर में 54, पश्चिम चंपारण में 53, लखीसराय में 45, गया में 42, सारण में 38, पूर्वी चंपारण में 37, बेगूसराय में 36, मुंगेर में 33, समस्तीपुर में 31, वैशाली में 30, पूर्णियां में 24, जहानाबाद में 23, बक्सर एवं दरभंगा में 22—22, खगडिया में 21, गोपालगंज में 18, सुपौल में 16, अरवल,बांका, नवादा एवं शेखपुरा में 15—15, किशनगंज एवं मधेपुरा में 14—14, कटिहार में 08, कैमूर एवं सहरसा में 07, रोहतास में 06, शिवहर में 05 तथा औरंगाबाद में 02 मामले शामिल हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 10245 नमूनों की जांच की गयी और अबतक कोरोना वायरस संक्रमित 14101 मरीज ठीक हो चुके हैं । (इनपुट-भाषा)