A
Hindi News बिहार Coronavirus: बिहार में 13 नए मामले सामने आए, मरीजों की संख्या 126 हुई

Coronavirus: बिहार में 13 नए मामले सामने आए, मरीजों की संख्या 126 हुई

बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पिछले दो दिनों में तेजी से बढ़ी है। आज राज्य में 13 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 126 हो गई है। 

Coronavirus: बिहार में 13 नए मामले सामने आए, मरीजों की संख्या 126 हुई- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Coronavirus: बिहार में 13 नए मामले सामने आए, मरीजों की संख्या 126 हुई

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पिछले दो दिनों में तेजी से बढ़ी है। आज राज्य में 13 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 126 हो गई है। आज जो 13 नए मामले सामने आए हैं उनमें से 7 मामले मुंगेर  और 4 मामले बक्सर में पाए गए हैं, जबकि पटना और रोहतास में एक-एक मामला सामने आया है।

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के कुल 1329 नए मरीज सामने आए हैं और 44 मरीजों की मौत हो गई है। नए मरीज सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 18 हजार 985 हो गए। इन मामलों में से 15 हजार 122 एक्टिव केस हैं, 3 हजार 260 मरीज ठीक हो चुके हैं और 603 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Related Video