पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल और सोनिया गांधी को खुले तौर पर यह संदेश दिया है कि अगर 2024 का लोकसभा चुनाव सब साथ मिलकर लड़ें तो बीजेपी 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी। नीतीश कुमार ने सीपीआईएम के 11वें जनरल कन्वेंशन में अपने संबोधन के दौरान ये बात कही। नीतीश ने कहा-हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें। अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए।
बिहार में विपक्षी पार्टियां एकजुट
नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली जाकर दोनों (राहुल-सोनिया) से मुलाकात किए थे। कांग्रेस नेतृत्व से हमारी ये अपील है कि सब एकजुट हो गए तो बीजेपी 100 से कम सीटों तक सिमट जाएगी। बिहार में विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं।
बीजेपी के साथ रहने पर आप हरिश्चंद्र कहलाएंगे-तेजस्वी
इस समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के साथ रहने पर आप हरिश्चंद्र कहलाएंगे। तेजस्वी ने कहा-'BJP के साथ रहने पर आप पर कितना भी दाग लगा होगा वाशिंग मशीन के अंदर साफ कर दिया जाएगा। आप सब लोग देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं इसलिए हम आप सबको धन्यवाद देते हैं। आज देश का माहौल और परिस्थिति ऐसी है कि भाजपा के खिलाफ बोलने पर आप पर छापे मारे जाएंगे, चरित्र हनन किया जाएगा, छवि को बिगाड़ा जाएगा या जेल भेजा जाएगा और अगर आप भाजपा के साथ रहोगे तो आप हरिश्चंद्र कहलाएंगे।'
ये भी पढ़ें:
निक्की यादव मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे: निक्की से साहिल ने कर ली थी शादी, ऐसे रची गई साजिश
गुजरात में 31 लाख रुद्राक्ष से बनाया 31.5 फीट लंबा शिवलिंग, महाशिवरात्रि पर विशेष पूजन