पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी हुई बढोतरी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और अन्य जरूरी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। कल सुबह 11 बजे से आयोजित इस समीक्षा बैठक में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव,सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त,रेंज के पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद रहेंगे।
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी हुई बढोतरी बिहार सरकार के लिए नई मुश्किलें पैदा कर दी है। कुछ दिन पहले तक राज्य में हालात काफी बेहतर थे और कोरोना वायरस के इक्का-दुक्का मामले ही सामने आ रहे थे लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि ने सरकार के माथे पर बल ला दिया है। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर यह समीक्षा बैठक बुलाई है।
Related Video