पटना। आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के घर इफ्तार पार्टी हुई। खास बात ये रही कि इस इफ्तार पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने घर नीतीश के अलावा दूसरे दलों के दिग्गज नेताओं को भी अपने घर बुलाया था। इतना ही नहीं इस इफ्तार में बिहार विधान परिषद के सभापति (BJP MLC) अवधेश नारायण सिंह भी पहुंचे। तेजस्वी के घर आयोजित इफ्तार पार्टी में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल हुए।
राबड़ी देवी के घर इफ़्तार दावत में शिरकत करने के बाद बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा, "मैंने और सुशील मोदी जी ने इफ़्तार दिया था,वहां भी नीतीश कुमार आए थे। यहां तेजस्वी यादव ने इफ़्तार दिया है। हमें भी बुलाया गया था, हम आ गए। इसमें कोई राजनीतिक मामला निकालने की जरूरत नहीं है।"
राबड़ी देवी के घर आयोजित इफ्तार पार्टी में तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती भी शामिल थीं। बता दें कि हाल ही में नीतीश कुमार ने सुशील मोदी की दी हुई इफ्तार पार्टी में भी शिरकत की थी। बुधवार को आयोजित इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके मंत्रिमंडल के अधिकांश सहयोगी और रविशंकर प्रसाद सहित बिहार बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे थे।
राबड़ी देवी के घर इफ़्तार दावत में शिरकत करने के बाद बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा, "मैंने और सुशील मोदी जी ने इफ़्तार दिया था,वहां भी नीतीश कुमार आए थे। यहां तेजस्वी यादव ने इफ़्तार दिया है। हमें भी बुलाया गया था, हम आ गए। इसमें कोई राजनीतिक मामला निकालने की जरूरत नहीं है।"
तेजस्वी यादव के घर इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश से लेकर चिराग पासवान तक शामिल हुए। JDU और BJP के बीच खटपट की खबरों के बीच और हाल ही में बोचहां उपचुनाव में मिली जीत के बाद आरजेडी इन दिनों नए सियासी समीकरणों को साधने की कोशिश में दिख रही है। यही कारण है कि राबड़ी देवी के घर इफ्तार पार्टी में हुए सियासी समागम को राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है।