A
Hindi News बिहार पटना में राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI की टीम, जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में एक्शन

पटना में राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI की टीम, जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में एक्शन

सीबीआई की टीम इस समय राबड़ी देवी के घर पर रेड कर रही है। उनके बेटे तेजस्वी यादव इस समय विधानसभा में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में CBI की ये कार्रवाई है।

rabri devi- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO राबड़ी देवी

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां  RJD नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर CBI की टीम पहुंची है। सीबीआई की टीम इस समय राबड़ी देवी के घर पर रेड कर रही है। उनके बेटे तेजस्वी यादव इस समय विधानसभा में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में CBI की ये कार्रवाई है।

जांच में जुटी CBI टीम
पूरा मामला तब सामने आया जब विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला था। इसी दौरान जानकारी मिली की राबड़ी आवास पर सीबीआई की कई गाड़ियां पहुंची, अधिकारी में जांच में जुटे हुए हैं। कई सुरक्षाकर्मी भी हैं जो भी आवास में जमे हुए हैं। आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह भी पहुंचे हैं।

लालू, राबड़ी समेत 14 आरोपियों को समन जारी
इससे पहले IRCTC घोटाला मामले में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को समन जारी कर 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। ये समन ऐसे वक्त पर जारी हुआ है, जब लालू सिंगापुर से हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट करवाकर देश लौटे हैं।

बता दें कि राबड़ी देवी बिहार की मुख्‍यमंत्री रह चुकी हैं। लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद उन्‍होंने बिहार की कमान संभाली थी।