Unlock: बिहार में कल से शुरू होगा बसों का परिचालन
कल से बिहार में बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने यह निर्देश जारी कर दिया गया है।
पटना. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने को लेकर लगाए गए ज्यातातर प्रतिबंध हटनाए जा चुके हैं और जिन गतिविधियों पर अभी प्रतिबंध लगा है, उन्हें धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब बिहार में बसों के परिचालन को अनुमति दे दी गई है। कल से बिहार में बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने यह निर्देश जारी कर दिया गया है।
बिहार में लागू Unlock- 3 के क्रम में सार्वजनिक परिवहन (ऑटो, टैक्सी, कैब को छोड़कर) पर रोक थी। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कल 25 अगस्त से राज्य में बसों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन का परिचालन कोविड-19 के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार किया जायेगा। बसों के ड्राइवर, कंडक्टर एवं सभी यात्रियों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,23,383 हुई
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 17 और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 627 हो गई। वहीं राज्य में अभी तक 1,23,383 लोगों के अभी तक संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में संक्रमित से अभी तक जिन 627 लोगों की मौत हुई है, उनमें से पटना में 124, भागलपुर में 47, गया में 42, मुंगेर में 28, रोहतास में 28, नालंदा में 26, मुजफ्फरपुर में 25, वैशाली में 24, पूर्वी चंपारण में 23, भोजपुर एवं सारण में 22-22, समस्तीपुर में 21, बेगूसराय में 17, दरभंगा, पश्चिम चंपारण एवं सिवान में 15-15, नवादा में 13, अररिया में 10, कैमूर में 9, खगड़िया , कटिहार एवं सीतामढ़ी में 8-8, औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद एवं सुपौल में 7-7, जमुई, किशनगंज एवं मधेपुरा में 6-6, अरवल, बांका एवं पूर्णिया में 5-5, लखीसराय एवं मधुबनी में 4-4, शेखपुरा में 3, गोपालगंज में 2, सहरसा एवं शिवहर जिले में 01-01 व्यक्ति की मौत हुई है।
राज्य में रविवार शाम चार बजे से सोमवार शाम चार बजे तक संक्रमण के 1227 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों में पटना जिले के पटना के 225, मुजफ्फरपुर के 75, पूर्वी चंपारण के 68, सहरसा के 65, गया के 54, पश्चिम चंपारण के 51, भोजपुर के 49, रोहतास के 44, भागलपुर के 42, पूर्णिया के 36, जहानाबाद के 35, मधुबनी, नालंदा एवं समस्तीपुर के 34-34, कटिहार के 33, दरभंगा, मधेपुरा एवं सीतामढ़ी के 29-29, सुपौल के 28, सारण के 27, औरंगाबाद के 22, वैशाली के 21, शिवहर के 20, लखीसराय एवं सिवान के 18-18, अररिया, बेगूसराय एवं किशनगंज के 13-13, बक्सर के 12, जमुई के 11, अरवल एवं खगड़िया के 9-9, नवादा के 8, कैमूर के 6, मुंगेर के 4 तथा बांका एवं गोपालगंज जिले के 2-2 मामले शामिल हैं।
इनमें बोकारो और दिल्ली निवासी एक-एक व्यक्ति का मुजफ्फरपुर में और गोड्डा निवासी एक व्यक्ति का भागलपुर में, धुबरी निवासी एक व्यक्ति का पटना में तथा सरायडीह निवासी एक व्यक्ति का गया में संकलित सैंपल भी शामिल हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 62,215 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2908 मरीज ठीक हुए हैं।