Bridge Structure collapse: खगड़िया और भागलपुर जिले को जोड़ने वाले फोरलेन पुल का सुपर स्ट्रक्चर शुक्रवार को गिर गया। रात 1 बजे तेज आंधी और बारिश में ये स्ट्रक्चर गिरा है। सुल्तानगंज की तरफ से पोल नंबर 4,5,6 के बीच का ढलाई का काम चल रहा था। इसके लिए ये स्ट्रक्चर बनाया गया था। इस सुपर स्ट्रक्चर को केबल पर खड़ा किया गया था। बावजूद इसके ये गिर गया। ये स्ट्रक्चर करीब 100 फीट से ज्यादा का था। गनीमत रही की कोई इसकी चपेट में नहीं आया। इस पुल का निर्माण 1710.77 करोड़ रुपए से किया जा रहा है। जो एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी कर रही है।
पुल के घटिया निर्माण के जांच की मांग
ये पुल अगुवानी और सुलतानगंज घाट (भागलपुर जिला) के बीच बन रहा है। लोगों ने पुल के निर्माण कार्य की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और मामले की जांच करवाए।
जानिए पुल के बारे में…
- पुल की कुल लंबाई -3160 मीटर
- पुल का प्रकार-केबल आधारित
- अन्य खासियत- इन्टेलीजेन्ट ट्रॉफिक प्रणाली
- पहुंच पथ की लंबाई-25 किमी, डॉल्फिन वैधशाला, पुल प्रदर्शिनी एवं रेस्ट एरिया, प्रकाश प्रणाली, व्हीकल अंडरपास, रोटरी ट्रॉफिक, टॉल प्लाजा
- फोर लेन पुल जिसमें दो- दो लेन का दो अलग-अलग पुल बनेगा। गंगा की मुख्यधारा में पिलर की बजाय केबल पर झूलता हुआ पुल होगा, जिनके दो पिलरों के बीच 125 मीटर की दूरी होगी