A
Hindi News बिहार पुल गिरने के मामले में बड़ा एक्शन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड, निर्माण एजेंसी को कारण बताओ नोटिस

पुल गिरने के मामले में बड़ा एक्शन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड, निर्माण एजेंसी को कारण बताओ नोटिस

भागलपुर में गंगा पर बन रहे पुल गिरने के मामले में राज्य सरकार ने निर्माण एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही एक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड भी कर दिया है।

सुल्तानगंज और अगुवानी घाट को जोड़नेवाला पुल गिरा- India TV Hindi Image Source : एएनआई सुल्तानगंज और अगुवानी घाट को जोड़नेवाला पुल गिरा

पटना: भागलपुर जिले में गंगा पर बन रहे पुल गिरने के मामले में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए जहां एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया वहीं निर्माण कर रहे एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही एजेंसी को यह निर्देश दिया है कि वह 15 दिनों के अंदर गंगा में गिरे पुल के मलबे को हटाए। राज्य सरकार ने बिहार राज्य पुलिस निर्माण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सक्सेना को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे यह पूछा गया है कि पुल कैसे गिरा? दोबारा यह घटना कैसे हुई? 

रविवार को गिरा था पुल

भागलपुर जिले में सुल्तानगंज और अगुवानी घाट को जोड़नेवाला यह पुल रविवार को गिर गया था। इससे पहले पिछले साल भी इस पुल का एक हिस्सा हवा के झोंके से भरभराकर गिर पड़ा था। दोबारा पुल के गिरने पर हरकत में आई बिहार सरकार ने निर्माण एजेंसी एस पी सिंगला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

खगड़िया के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया

पुल निर्माण की देखरेख में लापरवाही बरतने के आरोप में खगड़िया के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर योगेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उधर, पटना हाईकोर्ट में एक वकील की तरफ से एक जनहित याचिका भी दायर की गयी है जिसमें किसी स्वतंत्र एजेंसी से मामले की जांच कराने और पुल निर्माण करने वाली कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की गई है।