A
Hindi News बिहार 'IAS हो, परिस्थितियों को समझो, तुगलगी फरमान भेज देते हो', शिक्षा विभाग को नसीहत देते टीचर का वीडियो वायरल

'IAS हो, परिस्थितियों को समझो, तुगलगी फरमान भेज देते हो', शिक्षा विभाग को नसीहत देते टीचर का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में शिक्षक कह रहे हैं कि ये देखिए रेलवे गेट पर खड़े है और आप कहोगे की समय पर स्कूल आओ। कैसे आ पाऊंगा बताओ। अरे इन सब बातों का ध्यान क्यों नहीं रखते हो।

शिक्षा विभाग को नसीहत देते टीचर का वीडियो वायरल- India TV Hindi Image Source : INDIA TV शिक्षा विभाग को नसीहत देते टीचर का वीडियो वायरल

जमुईः बिहार के जमुई में एक टीचर का शिक्षा विभाग को नसीहत देते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, शिक्षक ने शिक्षा विभाग को नसीहत देते व खरी- खोटी सुनाते हुए वीडियो बना ली और इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। फिर क्या था यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर करंट की तरह दौड़ गई, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है। वीडियो पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट भी करने लगे हैं। वायरल वीडियो दो दिन पहले जमुई के मलयपुर रेलवे फाटक के पास का बताया जा रहा है। 

टीचर ने शिक्षा विभाग को सुनाया अपना दर्द

बताया जा रहा है कि BPSC शिक्षक प्रभात रंजन लक्ष्मीपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मेदनीपुर में कार्यरत है। प्रभात रंजन विद्यालय जाने के क्रम में मलयपुर रेलवे फाटक बंद रहने की वजह से रुके थे। फाटक खुलने में थोड़ी देर होने की वजह से वे विभाग के प्रति आक्रोशित हो गए और खूब खरी-खोटी सुनाने लगे। वायरल वीडियो में शिक्षक कह रहे हैं कि ये देखिए रेलवे गेट पर खड़े है और आप कहोगे की समय पर स्कूल आओ। कैसे आ पाऊंगा बताओ। अरे इन सब बातों का ध्यान क्यों नहीं रखते हो। आईएस हो... मैनेजमेंट अच्छा आता है तो परिस्थितियों को समझो और कम से कम 45 मिनट या 30 मिनट समय तो देना ही पड़ेगा।

टीचर ने विभाग से की ये मांग

अगर नहीं देते हैं तो जहां घर है, वहां विद्यालय दे दो। एकदम समय से पहले पहुंचे रहेंगे। अब हमारा विद्यालय 20 किलोमीटर पर है। हर जगह पर बाधा ही बाधा है, कितने मिनट लगेंगे। 20 मिनट तो बाधाओं को पार करने में लगेंगे। हम कैसे समय से विद्यालय पहुंचेंगे? बस तुगलकी आदेश भेज देते हो...।

शिक्षा विभाग ने टीचर से मांगा स्पष्टीकरण 

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा हम लोग को एक वीडियो दिया गया है। जिसमें एक शिक्षक के द्वारा वीडियो बनाकर विभाग के खिलाफ टिप्पणी किया जा रहा है। वीडियो में बोला जा रहा है कि उन्हें स्कूल पहुंचने में विलंब हो रही है। अगर विलंब हो रही है तो उन्हें स्कूल के पास ही अपना आवास रखना चाहिए, ना कि विभाग के खिलाफ इस तरह की हरकत करनी चाहिए। शिक्षा विभाग ने शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांगा है। जवाब से विभाग संतुष्ट नहीं हुआ तो शिक्षक का निलंबित होना तय माना जा रहा है।
 
रिपोर्ट- मो.अंजुम आलम