A
Hindi News बिहार छपरा में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, BMP जवान समेत दो की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

छपरा में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, BMP जवान समेत दो की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

छपरा में ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छपरा में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर- India TV Hindi Image Source : INDIA TV छपरा में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर

छपराः छपरा के दाउदपुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा सिवान छपरा मुख्य मार्ग पर बेलदारी गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान आरा जिला निवासी बीएमपी जवान कौशल प्रसाद के रूप में हुई है। जोकि सिवान में पोस्टेड थे। वहीं दूसरे व्यक्ति की पहचान सारण जिला के सोनपुर पहलेजा निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है। घायलों में आंदर के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमितेश और उनके सहयोगी गुड्डू कुमार बताए जा रहे हैं।

 हादसे में कार के परखच्चे उड़े 

कार में सवार सभी लोग हौंडा सिटी कार में सवार होकर पटना से सिवान जा रहे थे। तभी कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार के आगे बैठे दो लोग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पिछले सीट पर बैठे दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद मुख्य सड़क पर अफरातफरी के का माहौल हो गया। दाउदपुर थाना पुलिस और स्थानिय लोगों के सहयोग से सभी को गाड़ी के बाहर निकाला गया।

पुलिस ने दी ये जानकारी

घटना के बारे में जनाकारी देते हुए दाउदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि  थाना क्षेत्र के सिवान से प्रमुख मार्ग पर बेलदारी गांव के समीप दो दो कारों की टक्कर हो गई है जिसमें दो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव का पोस्टमार्टम करने के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अलग-अलग अस्पताल में भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार काफी तेज और अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई।

रिपोर्ट- बिपिन श्रीवास्तव