A
Hindi News बिहार बिहार: स्टेशन से खुलते ही भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुआ ब्लास्ट, एक महिला समेत 3 घायल

बिहार: स्टेशन से खुलते ही भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुआ ब्लास्ट, एक महिला समेत 3 घायल

जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में ब्लास्ट हो गया है। इस घटना में एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए हैं। रेलवे पुलिस ने इस घटना को लेकर 2 लोगों को हिरासत में लिया है।

Representative Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representative Image

भागलपुर- जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में संदिग्ध ब्लास्ट हो गया है। धमाका इतना जोरदार था कि चलती ट्रेन में अफरा तफरी मच गई है। जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर स्टेशन से ट्रेन खुली ही थी कि बोगी में रखे एक बैग में धमाका हो गया है। घटना में एक महिला सहित तीन लोग जख़्मी हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है। रेलवे पुलिस ने इस घटना को लेकर प्रेस रिलीज जारी की है।

दो लोगों को हिरासत में लिया

प्रेस रिलीज के मुताबिक, ट्रेन संख्या 15553 भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस समस्तीपुर रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म नंबर 5 से खुली ही थी कि होम सिग्नल के पास पहुंचते ही 1.30 बजे ट्रेन के आगे से तीसरे जनरल कोच में रखे एक बैग में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही गाड़ी को रोक दिया गया और यात्रियों ने जले हुए बैग को सामान सहित रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। घटनास्थल पर रेलवे पुलिस के पदाधिकारी पहुंचे और छानबीन में जुट गए।

छानबीन के दौरान उन्हें बैग से अधजले मसरफी कपड़े, 500-500 नोट के 12 नोट यानी 6000 रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, बिजली का बोर्ड मिले। वहीं, पुलिस ने बैग के मालिक अरविंद मंडल व एक अन्य को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान अरविंद मंडल ने बताया कि वह करीब 250 ग्राम पटाखे ले जा रहा था। घटना में अरविंद मंडल के हाथ में जख्म पाया गया है। वहीं, इस घटना में एक महिला को भी हल्की चोट आई है, जिसका उपचार कराया गया है। वहीं, आरोपी को उतारने के बाद ट्रेन को जयनगर के लिए प्रस्थान कर दिया गया।

3 लोग हुए घायल

समस्तीपुर रेल मंडल के डीएसपी नवीन कुमार ने कहा, "आज दोपहर 1:30 बजे भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस यहां प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर पहुंची। इसके बाद समस्तीपुर के होम सिग्नल के पास खुलने के बाद जनरल डिब्बे में ब्लास्ट हो गया। , तीन लोग घायल हो गए। इसे लेकर दरभंगा जीआरपी ने दो लोगों को हिरासत में लिया गया है..."

ये भी पढ़ें:

चुनाव से पहले यादवों को लुभाने की जद्दोजहद, भाजपा ने मनाया 'यदुवंशी मिलन समारोह'