A
Hindi News बिहार बिहार में गठबंधन की सरकार चलाना बहुत चुनौतीपूर्ण, BJP नेता और नीतीश सरकार में मंत्री का बयान

बिहार में गठबंधन की सरकार चलाना बहुत चुनौतीपूर्ण, BJP नेता और नीतीश सरकार में मंत्री का बयान

भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक कार्यक्रम में बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में हम गठबंधन की सरकार चला रहे हैं। यह हमारी स्वतंत्र सरकार नहीं है। बगल के प्रदेशों में हम स्वतंत्र सरकार चलाते हैं। 

BJP Minister Samrat Chaudhary says it's challenging to work in Bihar Nitish Kumar Government बिहार म- India TV Hindi Image Source : TWITTER/SMCHOUOFFICIAL बिहार में गठबंधन की सरकार चलाना बहुत चुनौतीपूर्ण, BJP नेता और नीतीश सरकार में मंत्री का बयान

औरंगाबाद. बिहार में एनडीए की सरकार है। राज्य में इस बार भाजपा 'बड़े भाई' की भूमिका में है लेकिन फिर भी सरकार की कमान नीतीश कुमार के हाथ में हैं। भाजपा के कई नेता रह-रहकर इस बात को लेकर अपना दर्द साझा करते रहे हैं। अब बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में काम करना बहुत चैलेंजिंग है, चार तरह की पार्टियों के गंठबंधन की सरकार चल रही है, ऐसी परिस्थियों में बहुत सी चीजों को सहना भी पड़ता है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक कार्यक्रम में बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में हम गठबंधन की सरकार चला रहे हैं। यह हमारी स्वतंत्र सरकार नहीं है। बगल के प्रदेशों में हम स्वतंत्र सरकार चलाते हैं। चाहे उत्तर प्रदेश हो, मध्य प्रदेश हो या झारखंड में जब हमारी सरकार थी तो हमारा नेतृत्व होता था और हम चीजों को स्थापित करते थे और स्वाभाविक है कि अपना नेतृत्व होने पर बहुत आसान हो जाता था।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में हम लोगों के लिए बहुत चैलेंजिंग है। बिहार में काम करना, बिहार की सरकार के साथ काम करना क्योंकि 2 नहीं चार-चार विचारधारा एक साथ लड़ता है। JDU के साथ या VIP के साथ सभी चार तरह की पार्टियों के गठबंधन की सरकार चल रही है, ऐसे परिस्थिति में बहुत सी चीजों को सहना भी पड़ता है।

जेडीयू के पास सीएम पद को लेकर दर्द जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "गठबंधन के नेतृत्व में आज नीतीश जी 43 सीट जीतकर आए और हम 74 सीट जीतकर आए तब भी हमने मुख्यमंत्री माना, ये कोई नई बात नहीं है, जब नीतीश जी 37 सीट जीतकर आए थे 2000 में और 68-69 सीट जीतकर भाजपा आई थी तब भी नीतीश जी को मुख्यमंत्री पार्टी ने माना था, क्योंकि इस पार्टी को पूरी तरह सम्मुख बनाने की जरूरत थी।"