पटना: बिहार में NDA के सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बयान को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में मांझी ने राम के अस्तित्व को नकारा था और ब्राह्मणों पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद मांझी ने माफी भी मांगी थी और डैमेज कंट्रोल के लिये ब्राह्मणों के लिये कल अपने आवास पर भोज का आयोजन किया था। इस बीच बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू ने जीतन राम मांझी पर अब उम्र का असर होने की वजह से उन्हें सन्यास ले लेने और राम नाम जपने की सलाह दे दी।
नीरज बबलू ने कहा कि जो राम को नहीं मानते उनको नर्क में जाना होता है। इसके जवाब में मांझी की पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने कहा कि हमारी पार्टी के सहारे ही मंत्री बने घूम रहे हैं, समर्थन वापस ले लिया तो सड़क पर आ जायेंगे। इसलिए बयानबाजी करने से पहले बीस बार सोच लीजिये कि किसके खिलाफ बोल रहे हैं। मांझी जी ने अपने विधायक का समर्थन वापस ले लिया तो आप सड़क पर राम नाम जपते रह जायेंगे।
बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी को आराम करने की सलाह दी थी और आगे अब अब अपने मंत्री बेटे के भविष्य के बारे में सोचने को कहा था।