A
Hindi News बिहार Bihar Unlock Guidelines: साप्ताहिक बंदी के साथ खुलेंगी दुकानें, स्कूलों पर भी हुआ निर्णय

Bihar Unlock Guidelines: साप्ताहिक बंदी के साथ खुलेंगी दुकानें, स्कूलों पर भी हुआ निर्णय

कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य में कुछ छूट दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

Bihar Unlock Guidelines: साप्ताहिक बंदी के साथ खुलेंगी दुकानें, स्कूलों पर भी हुआ निर्णय- India TV Hindi Image Source : PTI Bihar Unlock Guidelines: साप्ताहिक बंदी के साथ खुलेंगी दुकानें, स्कूलों पर भी हुआ निर्णय

पटना: कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य में कुछ छूट दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है।' इसके साथ ही '9वीं से 10वीं कक्षा तक के स्कूलों को 7 अगस्त से और पहली से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को 16 अगस्त से खोलने का निर्णय भी लिया है।'

उन्होंने ट्वीट में लिखा, "कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे। सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी। प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे।" एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री में लिखा, "विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए।"