बक्सर: बिहार के बक्सर में केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के काफिले में हंगामा हुआ है। हालात ये हो गए कि सुरक्षाकर्मियों को उन्हें घेरा बनाकर वहां से निकालना पड़ा । बता दें कि अश्विनी चौबे थर्मल पावर प्लांट पर आगजनी के बाद किसानों से बातचीत करने बनारपुर गांव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों को करीब 10 मिनट संबोधित भी किया। इसी दौरान हंगामे की बात सामने आई और चौबे को सुरक्षाकर्मी वहां से सुरक्षित बाहर निकालकर ले गए।
बक्सर में चौबे ने क्या कहा?
बक्सर में चौबे ने कहा, 'सीएम और डिप्टी सीएम कह रहे हैं कि उन्हें (बक्सर में) किसानों पर लाठीचार्ज की घटना के बारे में पता नहीं है। फिर सरकार कौन चला रहा है? भूत या प्रेस? जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा हम चुप नहीं बैठेंगे। इसमें शामिल पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए।'
चौबे ने कहा, 'वीडियो (बक्सर लाठीचार्ज की घटना) को वायरल हुए 24 घंटे से अधिक हो गए हैं, फिर भी चाचा धृतराष्ट्र कुमार और भतीजे का कहना है कि उन्हें इस घटना के बारे में पता नहीं है। वे झूठे हैं। किसानों पर झूठे मुकदमे क्यों ठोके गए? किसानों पर लाठियां बरसाईं तो हम चुप नहीं बैठेंगे।'