A
Hindi News बिहार Bihar Politics: शपथ लेने से पहले नीतीश ने मिलाया था लालू को फोन, जानिए क्या बोले राजद सुप्रीमो

Bihar Politics: शपथ लेने से पहले नीतीश ने मिलाया था लालू को फोन, जानिए क्या बोले राजद सुप्रीमो

Bihar Politics: स्वास्थ्य कारणों की वजह से लालू यादव पटना में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके लेकिन वो अपनी बेटी एवं राज्य सभा सांसद मीसा भारती के दिल्ली आवास से बैठकर ही बिहार की राजनीति में इस बड़े बदलाव की कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे।

Lalu Prasad Yadav and Nitish Kumar- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Lalu Prasad Yadav and Nitish Kumar

Highlights

  • नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
  • तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
  • तेजस्वी ने इस मौके पर नीतीश के भी पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया

Bihar Politics: बिहार के मौजूदा सियासी घमासान में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) कहीं से भी सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे। लेकिन वो अपने परिजनों के जरिए पल-पल बदल रही बिहार की राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी लेते रहे। इस बीच RJD, कांग्रेस, लेफ्ट और अन्य दलों के समर्थन से 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नीतीश कुमार ने फोन पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से बात की थी।

लालू ने नीतीश को दी बधाई
शपथ ग्रहण से पहले नीतीश कुमार ने लालू यादव को फोन कर बिहार के तमाम राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी देने के साथ ही उन्हें भविष्य में उठाए जाने वाले कुछ राजनीतिक कदमों के बारे में भी जानकारी दी। लालू ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बधाई दी साथ ही उनके फैसले को सराहा।

बिहार में बदलाव की कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे लालू
आपको बता दें कि, स्वास्थ्य कारणों की वजह से लालू यादव पटना में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके लेकिन वो अपनी बेटी एवं राज्य सभा सांसद मीसा भारती के दिल्ली आवास से बैठकर ही बिहार की राजनीति में इस बड़े बदलाव की कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे। सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ दिनों में लालू यादव ने लगातार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से बात की और उन्हें राजनीतिक मोलभाव और नई सरकार के गठन के बारे में गाइड करते रहे। मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने से पहले नीतीश कुमार ने भी बुधवार को दिल्ली में बैठे लालू यादव से बात कर उन्हें तमाम राजनीतिक हालात और सरकार गठन की जानकारी दी।

Image Source : ptiNitish Kumar and Tejashwi Yadav

गौरतलब है कि जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को राजभवन में बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है।

तेजस्वी ने छुए नीतीश के पैर
इस दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता के लिए बहुत अच्छा हुआ है। मैं जनता को धन्यवाद देती हूं। सब बहुत खुश हैं। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव ने मां राबड़ी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान राबड़ी काफी खुश नजर आईं। तेजस्वी यादव ने इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार के भी पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इस बात की चारों तरफ काफी चर्चा भी रही कि तेजस्वी ने नीतीश कुमार के पैर छुए ऐसा इसलिए भी हो रहा था क्योंकि एक दौर में आरजेडी और जेडीयू के रिश्ते बहुत खराब हो गए थे।