Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पीएम की उम्मीदवारी के सवाल पर कहा कि अभी हम विपक्ष को एकजुट करेंगे,सभी विपक्षी दल साथ मिलकर चलें तो अच्छा रहेगा। साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनके पास बहुत सारे लोगों के फोन आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इको पार्क में पेड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे।
जिनको पार्टी में कुछ नहीं मिल रहा है वही लोग बोल रहे हैं-नीतीश
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पेड़ में राखी बांधी। नीतीश से जब जंगलराज के आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-'आप जानते नहीं हैं कि जो भी हम पर बोलेगा उसको पार्टी में कुछ फायदा होने की संभावना रहेगी, जिन लोगों को पार्टी ने इग्नोर कर दिया था, उन लोगों के लिए मौका है, कुछ मिल जाए तो ठीक है।' वहीं तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा - क्यों कोई आपत्ति करेगा, डिप्टी सीएम है तो क्यों नहीं सुरक्षा मिलेगी ? वहीं स्पीकर के इस्तीफा नहीं देने पर नीतीश ने कहा-'उनकी अपनी इच्छा है, हम कुछ नहीं कहेंगे।'
जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार-नीतीश
2024 में पीएम की उम्मीदवारी के सवाल पर नीतीश ने कहा-'हाथ जोड़कर कह देते हैं ये सब मेरे मन में नहीं है, कोशिश करेंगे विपक्ष के सभी दल साथ चलें तो अच्छा रहेगा। हमलोग तो चाहेंगे सबों को एकजुट करें, पहले यहां का काम करें। वहीं कैबिनेट विस्तार के सवाल पर नीतीश ने कहा-जल्दी ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, 15 के बाद तो निश्चित होगा।
शराबबंदी को लेकर लगातार अभियान चल रहा है-नीतीश
छपरा में शराब से मौत लेकर जब सवाल किया गया तो नीतीश कुमार ने कहा- लगातार अभियान चला रहे हैं शराब को लेकर, शुरू से कह रहे हैं कि पियोगे तो मरोगे, बापू ने क्या कहा था, कुछ लोग हैं जो गड़बड़ करते हैं, शराबबंदी सबके हित में हैं। वहीं तेजस्वी के 10 लाख रोजगार के सवाल पर नीतीश ने कहा- हमलोग तो कोशिश कर ही रहे हैं। अधिक से अधिक रोजगार मिले ये तो हमलोग कह ही रहे हैं.. ठीक बोल रहा है।