बिहार पुलिस द्वारा 23 और 24 दिसंबर को राज्य के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक व वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया था। इस दौरान लगभग 38,573 वाहनों की चेकिंग की गई। इसी कड़ी में 127 वाहनों को जब्त करते हुए उनपर लगभग 1,15,08,100 रुपये का फाइन लगाया गया। बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस चेकिंग में 996 वांछित अभियुक्तों एवं 288 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इस चेकिंग के दौरान कई वाहनों में से भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब व 9 हथियार भी बरामद किए गए हैं।
वाहन चेकिंग के दौरान 70 लाख रुपये बरामद
इसी क्रम में सोमवार को देर पुलिस ने गाड़ी चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से 70 लाख रुपये से अधिक का कैश बरामद किया है। इतनी मात्रा में कैश मिलने के बाद पटना पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना आयकर विभाग को दी गई। पकड़े गए रुपये एक कारोबारी के बताए जा रहे हैं। पुलिस पैसे के स्त्रोत और मकसद की जांच कर रही है। पैसा जिस कारोबारी का है उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वाहन जांच अभियान जारी रहेगा। नए साल के नजदीक आते ही सभी थानों की पुलिस को सक्रिय रहने को कहा गया है। रात के अलावा दिन में भी पुलिस वाहनों की चेकिंग और जांच करेगी।
व्यापारी से इनकम टैक्स की टीम कर रही पूछताछ
बता दें कि जिस वाहन से 70 लाख रुपये बरामद किए गए हैं और पैसे जिस व्यापारी के बताए जा रहे हैं, उनसे इनकम टैक्स की टीम पूछताछ कर रही है। पैसा कहां से आया, कहां से ला रहे थे, कहां ले जा रहे थे और पैसे का इस्तेमाल कैसे होना था, इन सवालों का इनकम टैक्स जवाब पूछ रही है। पटना में पुलिस को विशेष अभियान से मिली कामयाबी के बाद पैसों को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई। बता दें कि इससे पहले बिहार मुजफ्फरपुर में 134 पुलिसकर्मियों के खिालफ केस दर्ज किया गया था। दरअसल आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने तबादले के बाद 943 केस से जुड़ी फाइल संबंधित अधिकारी को नहीं सौंपी है। इस वजह से इन केसों में आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है।