पूर्णिया: ट्रेन पकड़ने की जल्दी में अक्सर यात्री इस बात को भूल जाते हैं कि इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। कई बार ऐसी घटनाएं सामने भी आ चुकी हैं, जब चलती ट्रेन पर चढ़ने या उतरने के दौरान हादसा हुआ और लोगों ने अपनी जान गंवाई है। ताजा मामला बिहार के पूर्णिया से सामने आया है। रेल मंत्रालय ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है एक यात्रा प्लेटफॉर्म पर चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है। लेकिन वह संतुलन नहीं बना पाता और गिर जाता है। इस दौरान वह ट्रेन का एक हिस्सा पकड़े रहता है लेकिन वह चलती ट्रेन के साथ घिसटने लगता है। वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खाली जगह में गिरने ही वाला होता है, तभी एक आरपीएफ जवान आकर उसे पकड़ लेता है। अगर आरपीएफ जवान वहां नहीं होता तो यात्री की मौत हो सकती है।
रेल मंत्रालय ने इस घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बिहार के पूर्णिया में सतर्क आरपीएफ जवान ने चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसे का शिकार हुए यात्री को बचाया। कृपया चलती ट्रेन में चढ़ने/उतरने का प्रयास ना करें।'