A
Hindi News बिहार Bihar News: गिरिराज सिंह पर तेजस्वी का कटाक्ष, कहा-'लंबी चोटी से कोई ज्ञानी नहीं हो जाता', गिरिराज ने दिया ये जवाब

Bihar News: गिरिराज सिंह पर तेजस्वी का कटाक्ष, कहा-'लंबी चोटी से कोई ज्ञानी नहीं हो जाता', गिरिराज ने दिया ये जवाब

Bihar News: गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर अपने जवाब में तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार के सेक्युलर सरकार के शीर्ष नेताओं ने हिंदू प्रतीक चिन्ह टीका-शिखा पर हमले शुरू कर दिए हैं।

Highlights

  • नीतीश और तेजस्वी के गठजोड़ पर मुखर हैं गिरिराज सिंह
  • गिरिराज सिंह ने लगाया तुष्टिकरण की नीति शुरू करने का आरोप
  • चारा और मॉल घोटाले की दिलाई याद, तेजस्वी ने भी दिया जवाब

Bihar News: बिहार में सत्ता बदलने के बाद फिर सीएम बने नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम बने तेजस्वी यादव के गठबंधन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुखर हैं। वे इस नए गठजोड़ पर जमकर बरस रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। इस पर बिहार के डिप्टी ​सीएम बने तेजस्वी यादव ने उन्हें ट्विटर पर जवाब दिया और कटाक्ष किया। जवाब में गिरिराज सिंह ने भी तेजस्वी को ट्विटर पर अपने बयान से पलटवार किया जानिए किसने क्या कहा। 

गिरिराज सिंह ने लगाया तुष्टिकरण की नीति शुरू करने का आरोप

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर सत्ता में आते ही तुष्टिकरण की नीति शुरू करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार के सेक्युलर सरकार के शीर्ष नेताओं ने हिंदू प्रतीक चिन्ह टीका-शिखा पर हमले शुरू कर दिए हैं। गिरिराज सिंह का निशाना बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर है, जिन्होंने उनके शिखा रखने पर कटाक्ष किया था।

ऐसे हुई आरोप और प्रत्यारोप की शुरुआत

दरअसल, दोनों नेताओं के बीच ट्विटर पर इस राजनीतिक घमासान की शुरुआत गिरिराज सिंह द्वारा तेजस्वी यादव के मीडिया में दिए गए बयान को ट्विटर पर शेयर करने से होती है। इसमें तेजस्वी ने कहा था कि 10 लाख रोजगार देने का वादा हम सीएम बनने पर पूरा करेंगे, अभी हम डिप्टी सीएम हैं। जब गिरिराज सिंह ने इसे ट्विटर पर शेयर किया तो तेजस्वी ने ट्विटर पर जवाब दिया और गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि 'एक फीट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते हैं। आप लोगों की ऐसी हरकतों की वजह से ही भाजपा की यह दुर्दशा है।'

Image Source : TwitterTejashwi yadav Tweet

Image Source : TwitterGiriraj Singh Tweet

गिरिराज ने चारा और मॉल घोटाले की दिलाई याद

इस बयान पर तेजस्वी पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में चारा घोटाले और मॉल घोटाले का जिक्र करते हुए पूछा कि नीतीश कुमार उनके खानदान को घपले के आरोप में कब बर्खास्त करेंगे। फिर अगले ट्वीट में उन्होंने तेजस्वी यादव पर हिंदू प्रतीक चिन्ह टीका-शिखा पर हमला करने का भी आरोप लगाया।

नीतीश ने हाल ही में ली सीएम पद की शपथ, डिप्टी सीएम बने तेजस्वी

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद नीतीाश ने आरजेडी से हाथ मिलाया और नए गठजोड़ के साथ फिर सीएम बन गए।