A
Hindi News बिहार अगले 48 घंटे में बिहार पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिये जारी किया अलर्ट

अगले 48 घंटे में बिहार पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिये जारी किया अलर्ट

बिहार में अगले 48 घंटों में मानसून प्रवेश कर जाएगा इसके साथ ही कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है।

अगले 48 घंटे में बिहार पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिये जारी किया अलर्ट- India TV Hindi Image Source : PTI अगले 48 घंटे में बिहार पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिये जारी किया अलर्ट

पटना: बिहार में अगले 48 घंटों में मानसून प्रवेश कर जाएगा इसके साथ ही कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। जान माल का नुकसान न हो इसके लिए लोगों से अगले दो दिन सचेत रहने की अपील की गई है।

इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले 15 जून तक ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार में पहुंचेगा। विभाग ने एक अनुमान में कहा था, ‘‘11 जून तक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे मानसून की प्रगति में सहयोग मिलेगा और इसके ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार की तरफ बढ़ने की संभावना है।’’

मानसून दो दिनों की देरी से तीन जून को केरल पहुंचा था। आईएमडी ने जून में सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है। इसने कहा कि अगले पांच दिनों तक देश में लू की स्थिति बनने की संभावना नहीं है।