A
Hindi News बिहार 'बिहार वास्तव में एक पिछड़ा राज्य, बड़े प्रयासों की जरूरत', प्रशांत किशोर का बयान

'बिहार वास्तव में एक पिछड़ा राज्य, बड़े प्रयासों की जरूरत', प्रशांत किशोर का बयान

अमेरिका में रहने वाले बिहारी समुदाय से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर 2025 में जन सुराज की सरकार बन भी जाए तो बिहार अगर 2029-2030 तक मध्यम आय वाला राज्य बन जाता है, तो ये एक बड़ी बात होगी।

प्रशांत किशोर।- India TV Hindi Image Source : PTI प्रशांत किशोर।

जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में अपनी पार्टी को स्थापित करने के लिए पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं। अब उन्होंने जन सुराज का ‘अमेरिकी चैप्टर’ शुरू किया है। इसके तहत प्रशांत किशोर अमेरिका में बिहारी प्रवासी समुदाय के साथ ऑनलाइन बातचीत की। इस दौरान प्रशांत किशोर ने दावा किया कि उनकी जन सुराज पार्टी साल 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी। आइए जानते हैं कि प्रशांत किशोर ने बिहार को लेकर और क्या कुछ कहा है।

बिहार वास्तव में एक पिछड़ा राज्य- प्रशांत किशोर

अमेरिका में बिहारी प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा- "बिहार वास्तव में एक पिछड़ा राज्य है। राज्य कई मुश्किलों से घिरा है और इसके सर्वांगीण विकास के लिए बड़े स्तर पर प्रयासों की जरूरत है।" प्रशांत किशोर ने भी दावा किया कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि समाज बिहार के हालात सुधरने को लेकर ‘नाउम्मीद’ हो गया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जब आप नाउम्मीद हो जाते हैं तो तत्काल कदम उठाने की जरूरत होती है।

शराब से प्रतिबंध हटाया जाएगा- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर उनकी जन सुराज पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करती है तो शीर्ष प्राथमिकता स्कूली शिक्षा में सुधार होगी। उन्होंने ये भी कहा कि शराब से प्रतिबंध हटाया जाएगा और इससे हासिल राजस्व से शिक्षा के सुधार के लिए काम किया जाएगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी बिहार में सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। किशोर ने कहा कि 2.5 साल से जनसुराज जो कर रही है उससे कुछ उम्मीद जरूर जगी है। हालांकि, अभी चुनाव में ठोस परिणाम और सरकार बनाने की दावेदारी में समय लगेगा।

जन सुराज के समर्थन की अपील

बिहार के प्रवासी समुदाय से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार एक देश होता, तो यह जनसंख्या के मामले में दुनिया में 11वां सबसे बड़ा देश होता। बिहार ने जनसंख्या के मामले में जापान को भी पीछे छोड़ दिया है। प्रशांत किशोर ने अमेरिका में रहने वाले बिहारी समुदाय के लोगों से निवेदन किया कि वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जन सुराज अभियान का समर्थन और वोट देने के लिए कहें।

उपचुनाव में जनसुराज को झटका

बता दें कि हाल ही में बिहार में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का आयोजन हुआ था। इस उपचुनाव में जन सुराज पार्टी ने भी उम्मीदवार खड़े किए थे। हालांकि, पार्टी कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। एक सीट को छोड़कर जन सुराज पार्टी पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- 'इतनी हार मिली है कि उस पीड़ा सह नहीं पा रहे', तेजस्वी के बयान पर बीजेपी का पलटवार

बिहार में प्रशांत किशोर की नई नवेली 'जन सुराज पार्टी' का क्या रहा हाल? जानिए उपचुनाव की चारों सीटों का चुनावी परिणाम